Advertisement
कई स्कूल बंद मिले तो कहीं शिक्षक गायब
गोड्डा : डीसी किरण कुमारी पासी के निर्देश पर मंगलवार को डीइओ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा व डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा ने गोड्डा व सुंदरपहाड़ी प्रखंड के नौ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों ने कई स्कूल बंद पाये तो कई में शिक्षक नहीं थे. किसी स्कूल में बच्चे भी नहीं पहुंचे […]
गोड्डा : डीसी किरण कुमारी पासी के निर्देश पर मंगलवार को डीइओ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा व डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा ने गोड्डा व सुंदरपहाड़ी प्रखंड के नौ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों ने कई स्कूल बंद पाये तो कई में शिक्षक नहीं थे. किसी स्कूल में बच्चे भी नहीं पहुंचे थे. पदाधिकारी पढ़ाई की गुणवत्ता व व्यवस्था को दंग रह गये. डीइओ व डीएसइ ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. कुछ शिक्षकों के वेतन रोकने का निर्देश भी दिया है.
स्कूलों का हाल बदहाल
सुबह 6.50 बजे प्राथमिक विद्यालय दलदली, गोड्डा पूर्वी पहुंचने पर विद्यालय बंद पाया. पदाधिकारियों ने संबंधित शिक्षकों का वेतन स्थगित कर स्पष्टीकरण पूछा है. सुबह 6.58 बजे पदाधिकारी आदर्श मध्य विद्यालय घाटबंका पहुंचे. विद्यालय में गंदगी की भरमार मिली. पदाधिकारियों के निर्देश पर सुबह 7.08 बजे विद्यालय में प्रार्थना करायी गयी. श्री तिग्गा व सिन्हा ने भी प्रार्थना में भाग लिया. बताया गया कि इस स्कूल में नौ शिक्षक कार्यरत हैं. मो नजर इकबाल 7.12 बजे विद्यालय पहुंचे. छात्रा लुसी सोरेन ने पदाधिकारी के पूछे जाने पर बताया कि शौचालय के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. पदाधिकारियों ने प्रधानाध्यापक से पाठ्य टीका, रोकड़ बही, बाल पंजी की मांग की. मगर तमाम रजिस्टर को रख पाने में शिक्षक असमर्थ रहे. पदाधिकारियों ने आवश्यक सुधार का निर्देश देते कहा कि कानून अनुपालन नहीं होने तक एक दिन का वेतन स्थगित रहेगा. 7.53 बजे प्राथमिक विद्यालय बथानटांड निपनियां में पारा शिक्षक लक्ष्मीकांत प्रसाद राम बच्चों को पढ़ा रहे थे. सुबह 8 बजे उमवि सुंदरपहाड़ी टेशोबथान में नामांकित 118 बच्चों में मात्र 80 ही उपस्थित थे. विद्यालय में साफ-सफाई चल रही थी. विद्यालय संचालन का समय सुबह 6.30 बजे के बावजूद सभी विलंब थे. सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया . सुबह 8.20 बजे कन्या मध्य विद्यालय सुंदरपहाड़ी पहुंचने पर तीन शिक्षक उपस्थित थे. 87 में मात्र 27 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित पाये गये. निरीक्षण के क्रम में सुबह 8.50 बजे सुंदरपहाड़ी के मध्य विद्यालय चंदना में किसी प्रकार का अभिलेख संधारित नहीं मिला. विद्यालय में मात्र 31 छात्र उपस्थित थे. बच्चों ने कहा कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैं. पदाधिकारियों ने प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है.
मात्र 13 छात्र उपस्थित थे : सुबह 9.25 बजे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सड़कटोला मोहनपुर पहुंचने पर विद्यालय में मात्र 13 छात्र उपस्थित थे. विद्यालय में दो पारा शिक्षक भी मौजूद थे. सुबह 9.40 बजे उप्र विद्यालय सड़कटोला कल्हाजोर में नामांकित 50 छात्रों में मात्र 11 उपस्थित पाये गये. सुबह 9.55 बजे अधिकारी मध्य विद्यालय सुंदरपहाड़ी पहुंचे. वहां भी भी बच्चों की संख्या आधी से कम थी. नामांकित 122 में से मात्र 52 छात्र उपस्थित थे. शैक्षणिक गुणवत्ता में कमी पायी गयी. सुबह 10.15 बजे दोनों पदाधिकारी प्लस टू विद्यालय सुंदरपहाड़ी पहुंचे. विद्यालय में मात्र दस छात्र उपस्थित थे. डीइओ ने शिक्षकों को पाठ्य टीका का संधारण करते हुए मध्य विद्यालय के छात्रों को भी पढ़ाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement