गोड्डा : गुरुवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के चपरासी मुहल्ले में पूर्व से चली आ रही जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच आपसी लड़ाई में हवाई फायरिंग हुई. बताया जाता है कि हवा में दो चक्र गोली चली है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर एक लोग फरार हो गये. दूसरे पक्ष की ओर से थाने को इसकी सूचना दी गयी.
Advertisement
जमीन विवाद में चली गोली, दाे िहरासत में
गोड्डा : गुरुवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के चपरासी मुहल्ले में पूर्व से चली आ रही जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच आपसी लड़ाई में हवाई फायरिंग हुई. बताया जाता है कि हवा में दो चक्र गोली चली है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर एक लोग फरार […]
इसके बाद मौके पर थाना प्रभारी अशोक गिरी पहुंच कर खोखा बरामद किया. थाना प्रभारी के साथ एसआइ सलीम खान व दो अन्य पुलिस अधिकारी ने एक पक्ष के दो लोगों को पकड़ कर थाने ले गयी है. हवा में गोली चलाने वाले युवक का नाम टायगर व एक अन्य बताया जाता है.
क्या है मामला : घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्व प्रकाश मंडल के पुत्र व मनोज मंडल तथा राजू मंडल के बीच पूर्व से ही जमीन विवाद का मामला चला आ रहा है.
गुरुवार की शाम दोनों पक्ष की ओर से एक झड़प होने के बाद पुन: देर रात करीब 9: 30 बजे प्रकाश मंडल के पुत्र व भाई के बीच विवाद के क्रम में प्रकाश मंडल की विधवा तथा उसकी पुत्र वधू के बीच मनोज मंडल एवं राजू मंडल के बीच लड़ाई हो गयी. इस क्रम में अचानक मोटरसाइकिल पर सवार स्व प्रकाश मंडल के पुत्र चंदन कुमार व गुंजन कुमार के साथ सहयोगी टायगर चपरासी मुहल्ला पहुंच कर अचानक देशी कट्टा से हवा फायरिंग कर दहशत मचा दिया. इस दौरान एक चक्र हवा में गोली चला दी. दूसरे चक्र की गोली मिस फायर हो गयी. नगर थाना प्रभारी को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अशोक गिरी, एसआइ सलीम खान, शहदेव प्रसाद, पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार करीब एक दर्जन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर खोखा बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी अशोक गिरी ने बताया कि घटना को लेकर मनोज मंडल व राजू मंडल की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में गोली कांड में शामिल दो को हिरासत में लेकर थाना ले गयी है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement