नयी व्यवस्था . शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए डीसी ने की बैठक
गोड्डा : सुगम यातायात के लिए पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान अब गोड्डा प्रशासन ने स्वच्छता पर सख्ती बरतने की तैयारी कर ली है. अब गोड्डा शहर में पॉलिथीन के उपयोग पर पाबंदी लग गयी है. यदि कोई भी व्यक्ति इसका उपयोग करते हुए पकड़े गये तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा. इतना ही नहीं यहां के सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने डस्टबीन लगाने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि कोई दुकानदार डस्टबीन नहीं रखेंगे तो उन्हें एक हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. मंगलवार को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह नगर पंचायत के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश दिया है.
उन्होंने यह भी घोषणा कर दी है कि शहर में विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिए 50 लाख की राशि भी निर्गत की जा चुकी है. यह पूरी राशि सीसीटीवी कैमरा लगाने पर खर्च किया जायेगा. नगर पंचायत को निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर सामूहिक राय बना लें और कैमरा खरीद लें.
इसके साथ ही अतिक्रमण के सवाल पर उपायुक्त ने बताया कि इसे और भी सख्ती से लागू किया जायेगा. सड़क चौड़ी हुई है. वार्डों मे भी चलाया जायेगा. बेहतर होगा कि सभी लोग स्वत: अपने अपने क्षेत्र के अतिक्रमण को हटा लें. अन्यथा कार्रवाई तो निश्चित रूप से होगी. बैठक में एसपी राजीव रंजन सिंह सहित एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा, नपं अध्यक्ष सहित वार्ड के सभी प्रतिनिधि, चैंबर आॅफ कॉमर्स के लोग शामिल थे.
शहर में 50 लाख की लागत से लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
पॉलिथीन का उपयोग करने वालों को देना होगा जुर्माना
दुकानदारों को रखना होगा डस्टबीन, वरना देना होगा एक हजार का फाइन
एक बार फिर पार्किंग पर फोकस
इस बैठक में मौजूद एसपी राजीव रंजन सिंह ने एक बार फिर शहर में सुगम यातायात पर फोकस किया और कहा कि जिन जगहों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है वहां पेवमेंट ब्लॉक बनाया जाय. पार्किंग व नो पार्किंग जोन के लिए जो जगह चिह्नित किये गये हैं उसपर जल्द अमल किया जाय. इसपर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सबने सहमति भी दे दी. एसपी ने यह भी कहा कि फूटपाथ के लिए जगह को भी चिह्नित किया जाय और आवश्यक उपकरण भी जल्द खरीदें जाय ताकि शहर को सुंदर बनाया जा सके.
नगर पंचायत रखेगी प्लास्टिक उपयोग पर नजर
डीसी ने निर्देश दिया है कि शहर में कहीं भी अगर प्लास्टिक का उपयोग होता है तो उसपर तुरंत जुर्माना जड़ा जाय. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व नगर थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि वे इस पर पूरी नजर रखेंगे. दुकानदारों ने डस्टबीन लगाया कि नहीं इसकी भी ताकीद करेंगे.