गोड्डा : डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के ए डिवीजन क्रिकेट लीग मुकाबले में सोमवार को एक बड़ा उलटफेर करते हुए आयुष के धमाकेदार पारी व 75 रनों की बदौलत साइनिंग क्रिकेट क्लब ने न्यू ताज क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हरा दिया है. कोषाध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने बताया कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू ताज टीम ने 30 ओवर में 10 विकेट खोकर 179 रन बनाया. शुभम ने 50 रन व रफसन जानी ने 32 रनों का योगदान टीम को दिया.
तीसरे हाफ में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साइनिंग क्रिकेट क्लब की टीम ने 35 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 181 रन बना कर पांच विकेट से मैच हासिल किया. आयुष कुमार ने 98 गेंदों में 75 रन ठोके, जबकि अब्दुल रहमान ने 26 रन बनाये. इधर, गेंदबाजों में योगेश ने दो विकेट तथा रंजन, चांद मुस्तफा, संजय, शाहरूख ने 2-2 विकेट हासिल किया. मंगलवार को सुबह 8: 45 बजे से गोड्डा इलेवन का मुकाबला रिलायंस क्रिकेट क्लब से होगा. मैच में निर्णायक आकाश गौतम, मतीश झा, स्कोरर सूरज कुमार थे. इस दौरान संघ के अध्यक्ष एचएम बोदरा, अमित बोस, किरमान अंसारी, अजीत कुमार आदि थे.