17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में नेशनल गेम खेलेगी गोड्डा की नेटबॉल टीम

गोड्डा : नये वर्ष में दो से पांच जनवरी तक दिल्ली में नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इसमें गोड्डा के खिलाड़ी झारखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. हालांकि दिल्ली में इस चैंपियनशिप के लिए जगह अभी तक प्रस्तावित है. लेकिन यह अंडर 19 की टीम 29 दिसंबर को ही दिल्ली के लिए कूच […]

गोड्डा : नये वर्ष में दो से पांच जनवरी तक दिल्ली में नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इसमें गोड्डा के खिलाड़ी झारखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. हालांकि दिल्ली में इस चैंपियनशिप के लिए जगह अभी तक प्रस्तावित है. लेकिन यह अंडर 19 की टीम 29 दिसंबर को ही दिल्ली के लिए कूच कर जायेंगी. दिल्ली में हो रहा यह 30वां नेशनल जूनियर चैंपियनशिप है. इस घोषणा से गोड्डा के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोड्डा के खिलाड़ी स्थानीय गांधी मैदान में पांच दिनों से मेहनत कर पसीना बहा रहे हैं.

स्टेट कोच गुंजन झा दे रहे टिप्स
स्टेट कोच गुुंजन कुमार झा द्वारा बालक टीम को कैंप में मूमेंट, स्टेपिंग, स्कील डेवलपमेंट, फिटनेश के बारे में बताया जा रहा है. एक मैच खेलने में एक घंटा का ब्रेथ, जो खेलने के लिए दस किमी रफ्तार के बराबर होगा. इसके लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है. राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी द्वारा बालिका टीम के खिलाड़ियों को स्टेमिना बनाने, बॉडी मूमेंट, इंटरनेशनल रूल तथा मैच की गतिविधि को समझा कर अभ्यास कराया जा रहा है.
” 2016 में झारखंड नेटबॉल टीम क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश से हार गयी थी. खामियों को बता कर गोल्ड शूट व गोल्ड अटैक को मजबूत किया जा रहा है. उम्मीद है इस बार टीम बेहतर करेगी.
– गुुंजन कुमार झा, स्टेट कोच सह सचिव, गोड्डा.
” खेल कर कुछ करना चाहते हैं. मम्मी पापा के साथ गोड्डा का नाम रोशन करना चाहते हैं. कैंप में काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.
– प्रियांशु कुमारी, खिलाड़ी बारकोप गांव.
” राज्य का नाम रोशन करना है. कैंप में खेल के तकनीकी पहलू के साथ अनुशासन सीखने को मिल रहा है.
– सुलेखा टुडू, खिलाड़ी गोपालाडीह गांव.
” खेल के माध्यम से गोड्डा व राज्य का नाम सुर्खियों में लाकर बेहतर प्रदर्शन करना है. नेटबॉल टीम को चैंपियनशिप दिलाने में हर संभव कोशिश करेंगे.
-मनीषा कुमारी, खिलाड़ी द्वारिचक गांव.
” हम आगे बढ़ कर खेलेंगे. जिला व राज्य आगे बढ़ेगा. बढ़िया प्रदर्शन कर टीम को हर हाल में जीत दिलाना है. प्रयास से सफलता मिलेगी.
-जसीन्ता सोरेन, खिलाड़ी, कौड़ी बहियार गांव.
” मैं जिस गांव से आती हूं, वहां पिछड़ापन है. राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच कर प्रदर्शन कर गांव की पहचान जिला व राज्य स्तर तक पहुंचानी है.
-निकिता कुमारी, खिलाड़ी बुढ़ीकुरा गांव.
” समाज में लड़कियों को कम समझा जाता है. लड़की हर क्षेत्र में बेहतर कर सकती है. ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां राष्ट्र स्तर पर पहुंचेंगी तो समाज का विकास होगा.
– ज्योति कुमारी, खिलाड़ी रामपुर गांव.
छात्र ले रहे नामांकन देवघर व गोड्डा में, पढ़ाई करते रांची में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें