22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों में न थे बच्चे, न ही ड्रेस में थे गुरुजी

गड़बड़ी. महगामा एसडीओ ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण लौगांय, असोता महुवारा, कसबा, जटामा स्कूल का निरीक्षण. महगामा : डीसी के निर्देश पर एसडीओ संजय पांडेय ने गुरुवार को प्रखंड के कई स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री पांडेय स्थिति देखकर दंग रह गये. कई आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाये गये तो […]

गड़बड़ी. महगामा एसडीओ ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण

लौगांय, असोता महुवारा, कसबा, जटामा स्कूल का निरीक्षण.
महगामा : डीसी के निर्देश पर एसडीओ संजय पांडेय ने गुरुवार को प्रखंड के कई स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री पांडेय स्थिति देखकर दंग रह गये. कई आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाये गये तो कई स्कूलों में छात्र भी नहीं था. जटामा के प्रभारी शिक्षक तब पहुंचे जब एसडीओ जांच कर वापस लोट रहे थे. एसडीओ ने जांच करने गये जटामा उर्दू मध्य विद्यालय में भी घोर अनियमितता पायी है. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद कलीमुद्दीन पदाधिरी के विद्यालय में जांच कर वापसी के दौरान पहुंचे प्रभारी से जानकारी पर श्री पांडेय को बताया गया कि आज के छुट्टी का आवदेन दिया गया था.
जांच के क्रम में श्री पांडेय ने पाया कि आनन-फानन में आवेदन दिया गया है. इससे पहले स्कूल में किसी भी तरह का आवेदन नहीं था. यहां तक कि शिक्षक अपने ड्रेस कोड में भी नहीं थे. पारा शिक्षक नियाज अहमद भी स्कूल से अनुपस्थित थे. मध्याह्न भोजन की पंजी में चावल की मात्रा अंकित नहीं था, 237 में मात्र 41 बच्चे उपस्थित थे. सुबह 9:25 बजे तक स्कूल में ताला बंद रहने की वजह से बच्चे इधर उधर भटकते रहे. लौंगाय, असोता, महुवारा, कसबा, स्कूलों में औचक निरीक्षण के दौरान लौंगाय मध्य विद्यालय बंद पाया गया.
आंगनबाड़ी केंद्र में भी दिखी अनियमितता
प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र लौगाय, पिरोजपुर, कसबा, बेलटिकरी, आदि केंद्र बंद पाया गया. वहीं जटामा केंद्र में मात्र 4 बच्चे व महुआरा में 18 बच्चे ही थे. सभी आंगनबाड़ी केंद्र के बन पाये. जाने के क्रम में ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताया कि केंद्र हमेशा बंद रहता है. श्री पांडेय ने मामले की गंभीरता को लेकर स्कूल व आंगनबाड़ी में अनियमितता की रिपोर्ट डीसी को करने की जानकारी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें