गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के भटौंधा के समीप सड़क दुर्घटना में पीठासीन पदाधिकारी व पोलिंग ऑफिसर गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना में पोलिंग ऑफिसर का पैर टूट गया. वहीं पीठासीन पदाधिकारी को हाथ व पैर में गंभीर चोटें आयी है.
पीठासीन पदाधिकारी विजय कुमार यादव व पोलिंग ऑफिसर केदार प्रसाद यादव पोड़ैयाहाट के बिरनियां गांव के रहनेवाले है. दोनों सरकारी विद्यालयों में शिक्षक है. चुनाव की अग्रिम राशि का भुगतान प्राप्त करने पोड़ैयाहाटा ब्लॉक जा रहे थे.
रास्ते में मोटरसाइकिल की चपेट में आने से बाइक से अनियंत्रित होकर गिर पड़े. जिसमें उनका दायां पैर टूट गया. वहीं विजय कुमार यादव को सिर व हाथ में चोटें आयी है. नगर थाना की पुलिस द्वारा घायलों का फर्द ब्यान दर्ज कर लिया गया है.