if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया संयोजिका एक बार फिर से आंदोलन के राह पर

गोड्डा : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ के बैनर तले एक बार फिर से आंदोलन के राह पर रसोइया संयोजिका ने जाने का फैसला लिया है. सोमवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड परिसर में बैठक कर आंदोलन की रूप रेखा तय की गयी है. अध्यक्षता कर रही संघ अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद ने बताया कि […]

गोड्डा : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ के बैनर तले एक बार फिर से आंदोलन के राह पर रसोइया संयोजिका ने जाने का फैसला लिया है. सोमवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड परिसर में बैठक कर आंदोलन की रूप रेखा तय की गयी है. अध्यक्षता कर रही संघ अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद ने बताया कि चार माह पूर्व उपायुक्त के आदेश के आलोक में हटायी गयी रसोइया संयोजिका को पुन: विद्यालय में कार्य लिये जाने का निर्देश दिया गया था. उपायुक्त के निर्देश के बाद डीएसइ द्वारा रसोइया संयोजिका को कार्य पर रखा भी गया. लेकिन विभागीय कारगुजारी के कारण पुन: रसोइया संयोजिका को हटाने का कार्य कर दिया गया.

मामले को लेकर संघ के बैनर तले आंदोलन किया गया तो विभागीय फरमान जारी कर फिर एक दो रसोइया संयोजिका को कार्य पर रख लिया गया. हाल ही में विभाग के लिपिकों द्वारा एक पत्र जारी कर संशय की स्थिति कायम करने के उपरांत विद्यालय के एचएम को परेशानी के डालने का काम किया गया. इस कारण रसोइया संयोजिका को हटाने जैसी कार्रवाई पुन: होने लगी है. जान बूझ कर संयोजिका को प्रताड़ित किया जा रहा है. संयोजिका के बच्चों का नाम एवं कक्षा की रिपोर्ट मांगी जा रही है.

यह प्रपत्र पूरे झारखंड में अजूबा है, केवल गोड्डा जिला में संयोजिका को हटाने व दोहन करने की मंशा से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. इसलिए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि उपरोक्त सभी मामले सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में 28 नवंबर को रसोइया संयोजिका द्वारा विशाल प्रदर्शन करने के उपरांत 29 नवंबर से सामूहिक आमरण अनशन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें