क्राइम . डुमरिया के पास घंटों वाहनों से लूटपाट
Advertisement
बंदूकों के बीच दहशत में कटी रात
क्राइम . डुमरिया के पास घंटों वाहनों से लूटपाट गोड्डा : गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर मोतिया-डुमरिया के पास मंगलवार रात हुई सड़क लूट की घटना ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. दो घंटे तक इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को तनिक भी पुलिस का खौफ नहीं था. […]
गोड्डा : गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर मोतिया-डुमरिया के पास मंगलवार रात हुई सड़क लूट की घटना ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. दो घंटे तक इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को तनिक भी पुलिस का खौफ नहीं था. आराम से परिवारों से दो घंटे तक लूटपाट करते रहे. आधे दर्जन की संख्या में बंदूक से लैस अपराधियों के बीच परिवारों की रात दहशत भरी रही. हालांकि पीड़ित परिवारों ने अपना नाम नहीं छापने की अपील की है.
मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र में पड़ने वाला यह इलाका संगीनों के साये में आ गया है. पिछले दिनों भी यहां से कुछ ही दूरी पर बिहार में लखपूरा के पास लाखों की लूट एक व्यापारी से हुई थी. इस सड़क पर लुटेरों ने जो तांडव किया है इससे साफ लग रहा कि इलाके में अपराधियों को पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है.
एक दिन पहले पास में ही हुई थी लूट
जिस जगह पर मंगलवार रात अपराधियों ने तांडव मचाया है वहां से कुछ ही दूरी पर करीब तीन किलोमीटर पर बिहार के लखपुरा के समीप अपराधियों ने एक व्यापारी से लाखों की लूट की थी. पास में लूट की घटना के बाद भी पुलिस सतर्क नहीं हुई. यदि सतर्क रहती तो शायद इतनी बड़ी लूट नहीं होती.
आधे किमी पर बिहार
जहां लूट की घटना हुई है वहां से कुछ ही दूरी पर बिहार का बॉर्डर है. पंजवारा के पहले खटनई से बिहार की सीमा शुरू हो जाती है. अपराधी आराम से घटना को अंजाम देकर बिहार में प्रवेश कर सकते हैं. पुलिस के लिए इस घटना का उद्भेदन करना भी बड़ी चुनौती होगी.
नावाडीह से पंजवारा तक नहीं रही पुलिस
गोड्डा के नावाडीह से पंजवारा तक झारखंड की सीमा में कभी पुलिस गश्ती नहीं होती. जिसका फायदा अपराधियों ने उठाया और आराम से घंटों लूटपाट की. यह सीमा रात के साये में सन्नाटे से भरा होता है. आने जाने वालों की कोई चेकिंग नहीं होती.
परिवार भागने लगे तो अपराधियों ने कनपटी में सटायी बंदूक
इन परिवारों में एक परिवार बिहार के एक स्कूल से अपने बच्चे को लेकर लौट रहे थे. साथ में पीड़ित की पत्नी भी थी. आपबीती सुनाते हुए कहा कि उन्होंने घटना को भांप लिया था. गाड़ी बैक कर भागने का प्रयास किया तभी आधे दर्जन अपराधी पीछे से बंदूक से लैस होकर पहुंच गये. एक अपराधी ने चालक का शीशी उतरवाया और कनपटी पर बंदूक तान दी. गाड़ी में सवार सभी लोग अपराधियों के समक्ष सरेंडर हो गये और अपील की कि जो कुछ चाहिए ले जाय लेकिन किसी के साथ मारपीट ना करे. परिवार के पास जो कुछ भी था दे दिया. अपराधियों ने सख्त हिदायत दी थी कि हंगामा मचाया तो खैर नहीं. डरे सहमे परिवार दो घंटे तक वाहन में ही बैठे रहे. तब तक अपराधियों ने जी भर कर लूटपाट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement