महगामा : महगामा थाना परिसर में सोमवार को नारी अदालत के लिये सदस्यों को बुलाया गया था. अब महगामा थाना परिसर में भी रविवार को नारी अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर सोमवार को बैठक हुई. इंसपेक्टर अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में महगामा थाना प्रभारी महादेव यादव ने बताया कि अब प्रत्येक रविवार को महगामा थाना में नारी अदालत बुलायी जायेगी. नारी अदालत के मामले से नारी से जुड़े मामले का निबटारा किया जायेगा.
साथ ही कहा कि महिला संबंधी कई मामले आते हैं. इनके निदान के लिये इस प्रकार की कार्रवाई जरूरी है. इससे इस प्रकार की मामले में कमी भी आयेगी साथ ही पीड़ित परिवारों को सही न्याय भी मिलेगा. इस दौरान रंजना झा, ऊषा जायसवाल, नीलम देवी, नूरजहां बेगम, ललिता जायसवाल आदि थे.