रानीश्वर : जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डधारियों को डीबीटी का लाभ नहीं मिल रहा है़ जानकारी के अनुसार सभी प्रकार के राशन कार्डधारियों को केराेसिन तेल के लिए जुलाई महीने से डीबीटी सिस्टम लागू किया गया है़ कार्डधारियों से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा जुलाई महीने से डीबीटी के तहत मिलनेवाली सब्सिडी राशि काट ली गयी है पर कार्डधारियों को उनके बैंक खाते में राशि उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है़ जानकारी के अनुसार प्रति महीने सरकार द्वारा केराेसिन तेल का दाम निर्धारित किया जाता है़ उसी के अनुसार सब्सिडी की राशि भी निर्धारित की जाती है़
उसी समय से कार्डधारियों को ढ़ाई लीटर केराेसिन तेल के लिए कहीं अस्सी रुपये तो कहीं 90 रुपये का भुगतान करना पड़ता है़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विपिन कुंडलेना के अनुसार रानीश्वर में कुल 23 हजार 514 राशन कार्ड है़ं जिनमें से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 17 हजार 456 राशन कार्ड है़ 3058 अंत्योदय कार्ड है तथा तीन हजार सफेद राशन कार्ड है़ कुल 23 हजार 514 राशन कार्डधारियों का जुलाई महीने से केराेसिन तेल के लिए सब्सिडी की राशि काट ली जाती है़