मेहरमा : मेहरमा के बेलबड्डा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक गांव में पुलिस ने बुधवार सुबह छापेमारी कर प्रतिबंधित मांस बरामद किया. मांस काटने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए इस तरह की घटना से दूर रहने को कहा है.
Advertisement
प्रतिबंधित मांस जब्त, दो हिरासत में एसडीओ एवं एसडीपीओ के साथ इंस्पेक्टर बीडीओ पहुंचे
मेहरमा : मेहरमा के बेलबड्डा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक गांव में पुलिस ने बुधवार सुबह छापेमारी कर प्रतिबंधित मांस बरामद किया. मांस काटने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए इस तरह की घटना से दूर रहने को कहा है. मुर्गियाचक गांव […]
मुर्गियाचक गांव में प्रतिबंधित मांस काटे जाने की घटना की गुप्त जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी देव कुमार हुरो दल बल के साथ मुर्गियाचक पहुंचे. उन्होंने आरोपित के घर में छापेमारी के बाद प्रतिबंधित मांस जब्त किया.
इस दौरान मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार हो गया. उसको सहयोग कर रहे गांव के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओ संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ आर मित्रा, बीडीओ देवदास दत्ता, इंस्पेक्टर जोखु राम, मेहरमा थाना प्रभारी जेनुल आवेदिन थाना पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस दौरान पदाधिकारियों ने सख्त निर्देश देते हुए लोगों को अागाह
भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement