हनवारा : हनवारा थाना क्षेत्र के रामकोल गांव में 14 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. लड़की के पिता ने कांड संख्या 49/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित गांव का ही सद्दाम आलम है. प्राथमिकी में बताया है कि सद्दाम लड़की को घर में अकेला देख कर घुस गया और छेड़खानी का प्रयास किया गया है.
लड़की ने अपने पिता को लौटने पर मामले की जानकारी दी. पिता द्वारा इस मामले को लेकर अविलंब हनवारा थाना की पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.