बसंतराय : बसंतराय थाना क्षेत्र के जमनीकोला गांव में बीती रात छत से पांव फिसल जाने के बाद 10 वर्षीय नीमा खातून कुएं में गिर गयी, इलाज के लिये ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. बताया गया कि रात के करीब एक बजे गांव के कलीमउद्दीन की 10 वर्षीय पुत्री नीमा खातून छत पर सोयी थी. रात के वक्त लघुशंका लगने पर छत से नीचे उतरने के क्रम में छत से सीधे नीचे बने कुएं में गिर गयी.
परिवार व आस पास के लोगों ने आनन फानन में बच्ची को कुएं से निकालकर पास के प्राइवेट चिकित्सक से दिखाया. चिकित्सक द्वारा स्थिति को देखते हुये रात के वक्त ही आॅक्सीजन लगाकर भागलपुर रेफर कर दिया. इलाज के लिये जाने के क्रम में रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.