पोड़ैयाहाट/बसंतराय : बसंतराय में गुरुवार को बीडीओ रामबालक कुमार द्वारा प्रखंड मुख्यालय में चल रही नवल लोहारिका की खाद दुकान में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान लगभग 100 बोरा खाद, नीम कोटेड यूरिया, डीएपी सहित अन्य खाद की बोरियों को जब्त कर लिया गया. बीडीओ द्वारा लगभग चार बजे कुल तीन दुकान में छापेमारी की गयी. श्रवण लोहारिका के पास वैध कागजात नहीं मिल पाने से ही कार्रवाई की गयी. खाद विक्रेता के पास न ही बेचने का लाइसेंस था और न ही चालान था.
प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर खाद बेचने का काम कर रहा था. इसे लेकर ही जब छापेमारी की गयी तथा जांच पड़ताल की गयी तो सभी कागजात अवैध पाये गये. वहीं खाद की बोरियां कहां से आयी थी. इसे लेकर भी कोई कागजात नहीं था. इसको लेकर ही बीडीओ ने कार्रवाई की. वहीं दूसरे दुकानदार के पास वैध कागजात था. जांच के बाद बीडीओ ने छोड़ दिया. जब्त किये गये खाद को दुकान में ही फिलहाल छोड़ दिया गया. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.