गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के होपना टोला में शाम पांच बजे करंट लगने से प्रमोद कुमार महतो 30 की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि युवक अपने घर से गांधीग्राम जा रहा था.तभी बिजली तार टूट कर शरीर पर गिर गया. गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया.
जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी सुनीता देवी दहाड़ मार कर अस्पताल परिसर में ही रोने लगी. बताया कि घर का एक मात्र कमाने व उसके बच्चों का सहारा ही छीन गया है. दो बच्चों की परवरिश व भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से मृतक की पत्नी को मुआवजा दिये जाने की मांग की है.