Advertisement
जीतपुर में तीन अवैध सुरंगों को किया ध्वस्त
सुंदरपहाड़ी के जितपुर ,घटियारी, बांसजोरी के पास डोजरिंग शुरू गोड्डा : वन विभाग तथा सुंदरपहाड़ी थाना के संयुक्त अभियान के तहत शुक्रवार को सुंदरपहाड़ी के तीन अवैध कोयला खान के मांद को डोजरिंग कर भरा गया. यह जानकारी वन पदाधिकारी राम भरत ने दी. उन्होंने बताया कि सुंदरपहाड़ी के जीतपुर के पास अवैध रूप से […]
सुंदरपहाड़ी के जितपुर ,घटियारी, बांसजोरी के पास डोजरिंग शुरू
गोड्डा : वन विभाग तथा सुंदरपहाड़ी थाना के संयुक्त अभियान के तहत शुक्रवार को सुंदरपहाड़ी के तीन अवैध कोयला खान के मांद को डोजरिंग कर भरा गया. यह जानकारी वन पदाधिकारी राम भरत ने दी. उन्होंने बताया कि सुंदरपहाड़ी के जीतपुर के पास अवैध रूप से कोयला निकासी के लिये मांद बनाया गया था तथा घटियारी के पास भी मांद से कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा था.
शुक्रवार को दूसरे दिन ऐसे अवैध माइनिंग को डोजर के माध्यम से ढहने का काम किया गया. जीतपुर के पास ऐसे सभी माइनिंग से बांसजोरी व दियाजोरी की ओर कोयला ढोया जाता रहा है. राम भरत ने बताया कि थाना प्रभारी जनार्दन सिंह व पुलिस बल के साथ वन विभाग के रेंज पदाधिकारी सीताराम भगत, कन्हैया राम द्वारा संयुक्त रूप से अभियान को सफल बनाया. यह भी बताया कि कुछ मांद में पानी भरा रहने के कारण उसपर डोजरिंग संभव नहीं हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement