गोड्डा : गोड्डा में नकली शराब बनाने के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. बुधवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के पांडुबथान के समीप उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर इसका उद्भेदन किया है. छापेमारी में 15 पेटी खाली बोतल, कार्टून, स्टीकर, 11 लीटर स्पिरिट, 15 लीटर बने बनी शराब के कार्टून को भी विभाग ने बरामद किया है.
वहीं इस मामले में अधिकारियों ने घर में पकड़ाये तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाद में दो को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. पकड़ाये मुख्य आरोपी का नाम उज्जवल मंडल है. घर उज्जवल मंडल का ही था. उज्जवल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गायछांद के साबेजोड़ा गांव का रहने वाला है. बीते कई वर्षों से धर्मुडीह में महतो लाइन होटल के पीछे रह रहा था.
गोड्डा के धर्मुडीह में…
वहीं गुपचुप तरीके से कारोबार चल रहा था.
तड़के सुबह विभाग के अधिकारियोें ने की छापेमारी
विभाग के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार व राजीव नयन ने तड़के सुबह छापेमारी की. तब घर में उज्जवल मंडल के साथ दो और लोग थे. हालांकि बाद में पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.
बोतल का सैंपलिंग कर चला रहा था कारोबार
आरोपित उज्जवल मंडल बोतल का सैंपलिंग कर इस कारोबार को गुपचुप तरीके से चला रहा था. घर से हजारों पीस बोतल व विदेशी शराब से मिलता जुलता ढक्कन भी बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, उज्जवल मंडल अपने ही घर में चोरी छिपे नकली शराब को शक्ल सूरत देकर बाजार में खपा देता था. जानकारी होने पर विभाग के अधिकारियों ने सुबह सबेरे ही घर पर छापा मारा तथा घर से ही बरामद किया. घर के सभी कमरों से कार्टून में बंद शराब की बंद बोतलों को भी बरामद किया गया है. उज्जवल मंडल द्वारा स्पिरिट का प्रयोग किया जाता था. स्पिरिट को ही बोतलों मे बंद कर विदेशी शराब का स्टीकर लगाकर बाजार मे कम कीमत पर बेचा जाता था. जबकि रिटेलर दुकानदार ऊंचे दामों मे बने उत्पादों को बाजार में खपाने का काम करता था. विभाग द्वारा घर के सभी कमरें मे बंद बोतल, शराब बनाये जाने का सामान व खाली बोतलों की खेप को ही बरामद किया है. विभाग द्वारा तकरीबन तीन घंटे तक छापेमारी की गयी तथा सामान को बरामद किया.
तहखाने मे चल रहा था अवैध गोरख धंधे का कारोबार
गोरखधंधा अवैध तरीके से चल रहा था. तहखाने में कारोबार किया जा रहा था. मिट्टी में हजारों खाली बोतलें दबी मिली थी. विभाग ने जब खोजबीन शुरू की तो खाली बोतल का जखीरा विभाग के हाथ लगा. तकरीबन दो वाहनों पर विभाग ने केवल इन सामान को बरामद किया. पकड़ाये उज्जवल मंडल ने बताया कि वह खुद से दुपहिया वाहन से नकली शराब को खपाने का काम करता था.
गोड्डा में नहीं थम रहा नकली शराब का कारोबार
गोड्डा जिले में पूर्व में भी नकली शराब का कारोबार के धंधे का भंडाफोड़ किया गया है. इसके पूर्व भी गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के लोहियानगर मुहल्ले में तथा बंका घाट के पास पुलिस ने छापेमारी कर नकली शराब के कारोबारियों का भंडाफोड़ किया था. लाखो की संपत्ति पुलिस को हाथ लगी थी.
उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
चोरी छिपे चल रहा था नकली शराब बनाने का धंधा
विदेशी शराब के स्टीकर का प्रयोग कर खपाया जा रहा था बाजार में नकली शराब
सूचना मिलने पर विभाग ने कार्रवाई की है. नकली शराब फैक्टरी का उद्भेदन किया गया है. आरोपित फिलहाल गिरफ्त में है. जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
-अनिल कुमार शर्मा, उत्पाद अधीक्षक, गोड्डा