32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जिले की 299 पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना शुरू, जरूरतमंदों को कराया गया भोजन

गिरिडीह : जिले के सभी पंचायतों में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना की शुरुआत कर दी गयी है. गिरिडीह जिले के सभी 358 पंचायतों में यह योजना चलायी जायेगी. शनिवार को जिले की 299 पंचायतों में स्वयं सहायता समूह और ग्राम संगठन के सहयोग से जेएसएलपीएस ने योजना की […]

गिरिडीह : जिले के सभी पंचायतों में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना की शुरुआत कर दी गयी है. गिरिडीह जिले के सभी 358 पंचायतों में यह योजना चलायी जायेगी. शनिवार को जिले की 299 पंचायतों में स्वयं सहायता समूह और ग्राम संगठन के सहयोग से जेएसएलपीएस ने योजना की शुरुआत कर दी. गिरिडीह जिले में लॉकडाउन अवधि में उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीब, असहाय व निर्धन परिवारों तथा बाहर राज्यों से आये हुए मजदूरों को खाली पेट न सोना पड़े, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. जेएसएलपीएस के डीपीएम संजय गुप्ता ने बताया कि जिले की 299 पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचन चालू कर दिया गया है. पहले ही दिन लगभग 8 हजार जरूरतमंद लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया. योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान थे. ऐसे लोगों के पास रहने की व्यवस्था तो थी, मगर खाने की व्यवस्था नहीं थी. मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि दो वक्त के भोजन में कभी खिचड़ी तो कभी दाल-भात परोसा जायेगा.

श्री गुप्ता ने बताया कि जिले की सभी 358 पंचायतों में इस योजना को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. दो-तीन दिनों के अंदर जिले की सभी पंचायतों में योजना शुरू हो जायेगी. देवरी में मुख्यमंत्री दीदी किचन शुरू :चित्र परिचय : 15. जरूरतमंदों को भोजन कराती महिलाएंदेवरी. देवरी प्रखंड के चतरो, सोनदिघी, बेड़ोडीह, चहाल व कोसोगोंदोदिघी पंचायत में दीदी किचन शनिवार को शुरू किया गया. जेएसएलपीएस के बीपीएम पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि गरीब व असहाय परिवार के लोगों को दो वक्त का भोजन दिया जायेगा. चतरो में क्लस्टर के को-ऑर्डिनेटर रामकुमार, डाटा ऑपरेटर ओंकार कुमार, जेआरपी टिंकू राणा, ममता शर्मा, अध्यक्ष तुलिया देवी, एमबीके रिंकी देवी, कोशोगोंदोदिघी में महिला मंजू देवी, बेड़ोडीह में निभा कुमारी, चहाल मेरीरोज टुडू, हरियाडीह रीतिका मुर्मू के नेतुत्व में दीदी किचन की शुरुआत की गयी.सरिया : दीदी किचन में गरीबों को मिला भोजन :सरिया प्रखंड के सरिया पूर्वी एवं सरिया पश्चिमी पंचायत में मुख्यमंत्री दीदी किचन का उद्घाटन बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा ने गरीबों के बीच खाना परोस कर किया. बीडीओ ने बताया कि गरीब व असहाय परिवार के लोगों को दीदी किचन से लाभ मिलेगा. मौके पर रीना देवी, गुड़िया देवी, अनिता देवी, पूनम महतो, कुंती देवी, मुनिया देवी, सुनिता देवी आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें