15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-जल संकट को लेकर ग्रामीणों ने हाथों में लोटा-बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन

माह में 15 दिन भी जलापूर्ति नहीं, दी बेमियादी धरना की चेतावनी

गावां.

गावां स्थित पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय के सामने ग्रामीणों ने मंगलवार को पेयजल की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. मौके पर मुख्य रूप से जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण व पूजा विश्वकर्मा उपस्थित थे. हाथों में खाली लोटा-बाल्टी लेकर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर उपस्थित पवन कुमार चौधरी ने कहा कि पूरा क्षेत्र घोर पेयजल संकट से जूझ रहा है. नदी, तालाब व कुआं सूख चुके हैं. अधिकांश चापाकल भी खराब पड़े हैं. गावां पानी टंकी से भी इस प्रचंड गर्मी में नियमित जलापूर्ति नहीं होने से पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. महीने में 15 दिन भी जलापूर्ति नहीं हो पाती है. दो दिनों के अंदर सुचारु पेयजलापूर्ति नहीं होती है तो ग्रामीण कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे. वार्ड सदस्य रेशमा परवीन ने बताया कि गत दो माह से पेयजलापूर्ति बंद है. जेइ जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मोटर, स्टेबलाइजर आदि काफी जर्जर हो गये हैं. नये उपकरणों के लिए विभाग में आवेदन दिया गया हैं. नया मोटर आदि खरीदने के लिए राशि प्राप्त होने पर पुनः जलापूर्ति चालू कर दी जाएगी. उन्होंने गावां जाकर तत्काल उसे किसी तरह चालू करवाने का भरोसा दिया. मौके पर टिंकू सिंह, गुलशन कुमार, मुकेश राम, नटवर विश्वकर्मा, सतीश रंजन, मोनू साहा, प्रदीप बरनवाल, पिंटू शर्मा व मुन्ना बरनवाल समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें