26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कालाबाजारी करने वाले पीडीएस दुकानदारों पर करें एफआइआर: डीसी

जमुआ : महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने और लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न होने देने के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को जमुआ और बगोदर में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई तरह के दिशा-निर्देश […]

जमुआ : महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने और लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न होने देने के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को जमुआ और बगोदर में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई तरह के दिशा-निर्देश दिये. विभिन्न योजनाओं की दी जानकारीडीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि अप्रैल एवं मई माह का राशन सभी पीडीएस दुकानदारों को उपलब्ध करा दिया गया है. सभी दुकानदार एकमुश्त राशन कार्डधारियों के बीच वितरण करेंगे. इसकी मॉनीटरिंग एमओ करें. डीसी ने कहा कि कालाबाजरी करने वाले पीडीएस दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी नहीं करें. अनुमंडल क्षेत्र के सभी एफसीआइ गोदाम में चावल उपलब्ध है. निर्धारित समय पर सभी कार्डधारी को राशन मिल जाने एवं सही वजन देने को सुनिश्चित करेंगे. कहा कि गेहूं देने की योजना है, मगर आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीब परिवार को दस किलो चावल दिया जा रहा है. सभी बीडीओ व एमओ इस बात पर ध्यान रखेंगे कि इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला कार्यालय को देना सुनिश्चित करें.

मुख्यमंत्री आकस्मिक निधि के तहत हर मुखिया के खाते में दस हजार रुपये दे दिये गये हैं. इस राशि से दस किलो चावल का क्रय कर वैसे लोग को दें, जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आपके पास आवेदन किया हो. कहा कि हर प्रखंड को दो लाख रुपये दिये गये हैं. इससे भी चावल का क्रय कर जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे. सभी बीडीओ, सीओ व एमओ इसपर विशेष ध्यान देंगे कि एक परिवार को सभी तरह की योजना का लाभ नहीं मिले. जिले को दो सौ पैकेट सत्तू, चना, गुड़ प्राप्त हुआ है. इसे भी प्रखंडों में दिया जायेगा. लॉकडाउन में राशन की आपूर्ति एक महत्वपूर्ण कड़ी है. 20 मार्च के बाद आने वालों को क्वारंटाइन सेंटर भेजें20 मार्च के बाद बाहर से आने वाले मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखें और समुचित व्यवस्था देने का कार्य करें. बाहर से आये मजदूर की स्थिति क्या है, इसकी रिपोर्ट सहिया दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम एवं अन्य कर्मी दें. हर सहिया 250 घरों का निरीक्षण करे. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर क्वारंटाइन एवं आइसोलेशन सेंटर से कोरोना से सबंधित पॉजिटिव मामले मिलते हैं तो उस गांव को सील कर दें. मौके पर डीडीसी मुकुंद दास, खोरीमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह, जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, देवरी बीडीओ सह सीओ सुधीर कुमार, तिसरी बीडीओ सुनील प्रकाश, गांवा बीडीओ मधु कुमारी, धनवार बीडीओ रामगोपाल पांडेय, जमुआ सीओ रामबालक कुमार, सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार सिन्हा, डा. बालमुकुंद राय, अरविंद कुमार, डा. देवव्रत, डा. नीरज जैन, डा. सत्यतेन्द्र सिंह, जमुआ अंचल पुलिस निरीक्षक बिनय कुमार राम, थानेदार संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डीसी व एसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठकचित्र परिचय : 18. बगोदर प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी व एसपी बगोदर. बगोदर प्रखंड मुख्यालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को चार प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बगोदर, बिरनी, सरिया व डुमरी प्रखंड के एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल थे. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायें. ऐसी व्यवस्था करेें कि मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनाओं का लाभ गरीबों को मिले. राशन की कालाबाजारी न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहे. होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की देख-भाल, खाने-पीने की व्यवस्था के साथ-साथ उनके परिवार की भी स्वास्थ्य जांच की जानी है. बगोदर कस्तूरबा विद्यालय व पंचायत सचिवालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में दूसरे राज्यों से आये लोगों की भी स्वास्थ्य जांच व खाने-पीने व रहने की व्यवस्था को अपडेट करें. डीसी ने कहा कि डुमरी मीना जेनरल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है जिसमें स्वास्थ्य जांच की जायेगी. बैठक में डीडीसी मुकंद दास, सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, बगोदर-सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल, एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, बीडीओ रविंद्र कुमार, सीओ एके ओझा समेत डुमरी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत बगोदर, सरिया व बिरनी व डुमरी के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें