Advertisement
गिरिडीह पहुंची दिल्ली सीबीआइ की टीम
साइबर अपराधियों की तलाश गिरिडीह : दिल्ली सीबीआइ की टीम इन दिनों गिरिडीह में है. गिरिडीह परिसदन में सीबीआइ के अधिकारी तीन दिनों से एक मामले का अनुसंधान कर रहे हैं. टीम ने रविवार को गांडेय व बेंगाबाद के कई लोगों से पूछताछ की है. बताया जाता है कि मामला साइबर अपराध से जुड़ा है. […]
साइबर अपराधियों की तलाश
गिरिडीह : दिल्ली सीबीआइ की टीम इन दिनों गिरिडीह में है. गिरिडीह परिसदन में सीबीआइ के अधिकारी तीन दिनों से एक मामले का अनुसंधान कर रहे हैं. टीम ने रविवार को गांडेय व बेंगाबाद के कई लोगों से पूछताछ की है.
बताया जाता है कि मामला साइबर अपराध से जुड़ा है. इसे लेकर लेकर दिल्ली के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. इन मामलों की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा गया है. बता दें कि आठ सदस्यीय टीम शुक्रवार को ही गिरिडीह पहुंची थी. यहां पहुंचने के बाद मामले को गुप्त रखा गया.
जानकार बताते हैं कि तीन दिनों के अंदर सीबीआइ के अधिकारियों ने साइबर अपराध के मामले में ही अनुसंधान किया है. रविवार को जिन लोगों से पूछताछ की गयी ,उनसे मोबाइल रिचार्ज की जानकारी ली गयी है. मोबाइल में हुई बातचीत की भी जांच की गयी है. इस मामले पर सीबीआइ के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
साइबर क्राइम का अड्डा बनता जा रहा है गिरिडीह : गिरिडीह जिला के कई इलाके साइबर अपराधियों के लिए सेफ जोन बनते जा रहे हैं. आये दिन यहां इससे जुड़े मामले सामने आते रहे हैं. कई राज्यों की पुलिस यहां छापमारी कर साइबर अपराध से जुड़े मामलों में गिरफ्तारी कर चुकी है. सबसे अधिक मामले गांडेय इलाके से हैं.इस अपराध में अधिकतर युवा ही संलिप्त हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement