17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवचन सुन भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

तिसरी : जब संत मिलन हो जाये, गुरुजी से मिलन हो जाये, तेरी वाणी की हर गुण मिलन हो जाये, तब इतना समझ लेना, अब हरि से मिलन होगा. उक्त पंक्ति को गीत की तर्ज में कथा वाचिका सुश्री कृष्णा प्रिया ने प्रस्तुत किया. सुश्री कृष्णा प्रिया का प्रवचन सुन मौके पर मौजूद लोग भाव-विभोर […]

तिसरी : जब संत मिलन हो जाये, गुरुजी से मिलन हो जाये, तेरी वाणी की हर गुण मिलन हो जाये, तब इतना समझ लेना, अब हरि से मिलन होगा. उक्त पंक्ति को गीत की तर्ज में कथा वाचिका सुश्री कृष्णा प्रिया ने प्रस्तुत किया. सुश्री कृष्णा प्रिया का प्रवचन सुन मौके पर मौजूद लोग भाव-विभोर हो उठे. मौका था जमामो देवी मंदिर में आयोजित श्रीश्री 1008 नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का. महायज्ञ के छठे दिन भी प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुआें की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान उन्होंने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने महापुरुष विवेकानंद के बारे में भी लोगों को बताया. साथ ही भक्ति क्या है इसके बारे में भी जानकारी दी.
इस दौरान उन्होंने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत भी प्रस्तुत किये. गीतों पर लोग झूम उठे. इधर, यज्ञ शाला की परिक्रमा को लेकर भी लोगोंकी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान पूर्व विधायक गुरुसहाय महतो भी जमामो देवी मंदिर पहुंचे और माता की पूजा-अर्चना की. महायज्ञ के आयोजन को लेकर उन्होंने निरंजन राय व पूरे क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद भी दिया.
प्रवचन सुनने उमड़ी लोगों की भीड़ : देवरी. देवरी प्रखंड के नेकपुरा मोड़ के पास नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय अनुष्ठान हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीरामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ के दौरान गुरुवार को प्रवचन सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अयोध्या से आयी कथावाचिका मिथलेश्वरी शास्त्री का प्रवचन सुन लोग भाव-विभोर हो गये. इस दौरान उन्होंने धनुष यज्ञ व श्रीराम विवाह की कथा सुनायी. यज्ञ को सफल बनाने में मुख्य यजमान ध्रुवदेव राय, भोला सिंह, राजकुमार राय, श्रीराय, रेवत यादव, गोवर्धन यादव, भीम राय, हुरो राय, अंग्रेज स्वर्णकार आदि जुटे हुए हैं.
मंदिर निर्माण को ले भूमि पूजन : गिरिडीह. गुरूवार को वार्ड नंबर 27 स्थित गार्डेन गली में शिव मंदिर का भूमि पूजन वार्ड पार्षद रीता चौरसिया और उनके परिवार के लोगों ने किया. यह मंदिर निर्माण पार्षद द्वारा निजी खर्च से कराया जा रहा है. भूमि पूजन के दौरान बापी, चिरंजीवी चौरसिया, अभिषेक चौरसिया, संजीत मुखर्जी, नारायण, गोपाल सेनगुप्ता, राजा रॉय, दिलीप ठाकुर, उमेश पंडा, र्शिषेंदु सेनगुप्ता, रवि, राजेंद्र सिंह, भोला सिंह, पारस सिंह समेत मोहल्ला के काफी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें