Advertisement
ट्रेन से कट कर युवक की मौत
गिरिडीह : गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप गिरिडीह-मधुपुर रेल लाइन में ट्रेन से कट कर युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, पर घटना आत्महत्या बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लगभग 4.30 बजे मधुपुर की ओर से पैसेंजर ट्रेन गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंची. […]
गिरिडीह : गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप गिरिडीह-मधुपुर रेल लाइन में ट्रेन से कट कर युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, पर घटना आत्महत्या बतायी जा रही है.
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लगभग 4.30 बजे मधुपुर की ओर से पैसेंजर ट्रेन गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन के रुकते ही ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि किसी व्यक्ति ने इंजन के आगे छलांग लगा दी है. स्टेशन मास्टर ने तत्काल रेल पीपी को सूचित किया. सूचना पर रेलवे पुलिस के अधिकारी पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक 20-22 वर्ष का युवक बताया जाता है, जिसके शरीर पर सफेद रंग की शर्ट और जिंस था. मृतक की पहचान नहीं हो सकी. मृतक के कपड़े से रेल पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. घटना के बाद मृतक का चेहरा पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था और गरदन भी धड़ से अलग हो गयी थी. रेल पुलिस के अधिकारी अब्दुल्ला का कहना है कि मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement