36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहन

महिला सशक्तीकरण. मधुबन में लगा मेगा क्रेडिट कैंप व उद्यम प्रोत्साहन मेला महिला सशक्तीकरण और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी उद्देश्य से गुरुवार को मधुबन स्थित अर्बन हाट में प्रोत्साहन मेला लगाकर उन्हें लोन की राशि दी गयी. इस दौरान यहां जिले भर से हजारों की संख्या में […]

महिला सशक्तीकरण. मधुबन में लगा मेगा क्रेडिट कैंप व उद्यम प्रोत्साहन मेला
महिला सशक्तीकरण और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी उद्देश्य से गुरुवार को मधुबन स्थित अर्बन हाट में प्रोत्साहन मेला लगाकर उन्हें लोन की राशि दी गयी. इस दौरान यहां जिले भर से हजारों की संख्या में महिलाएं जुटीं, जहां उन्हें आत्मनिर्भर बनने के टिप्स दिये गये.
पीरटांड़/मधुबन : महिला को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से गुुरुवार को पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन स्थित अर्बन हाट में मेगा क्रेडिट कैंप सह उद्यम प्रोत्साहन मेला लगाया गया. झारखंड राज्य आजीविका प्रोमोशन सोसाइटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पीरटांड़ के विभिन्न क्लस्टर के अलावा अन्य प्रखंडों से हजारों की संख्या सखी मंडल की महिलाएं शामिल हुईं.
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी,उपायुक्त उमाशंकर सिंह, जिप अध्यक्ष राकेश महतो,उप विकास आयुक्त किरण कुमारी पासी, प्रखंड प्रमुख सिकंदर हेंब्रम व जिला सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक व डीसी के हाथों 1476 सखी मंडल(महिला स्वयं सहायता समूह) को सात करोड़ 49 लाख 50 हजार का चेक दिया गया.
अर्बन हाट के लिए आठ लाख : डीसी ने कहा कि महिलाएं अगरबत्ती का निर्माण करें. उनके द्वारा निर्मित अगरबत्ती जैन मंदिरों में खरीदा जायेगा. वर्षों से वीरान पड़े अर्बन हाट में भी अब चहल-पहल दिखेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने आठ लाख की राशि स्वीकृत कर दी है, जिससे यहां का सौंदर्यीकरण सहित अन्य काम होंगे. उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने की अपील महिलाओं से की. कहा कि हम सरकार के भरोसे नहीं रहेंगे, बल्कि हम अपने घरों में खुद से शौचालय निर्माण करेंगे.
जागरूक हो रही हैं महिलाएं : जिप अध्यक्ष : जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो ने कहा कि गांवों में लोग पहले गरीबी से त्रस्त थे. वैसे समय में लोग महाजनी प्रथा में फंसते रहते थे. लेकिन आज के समय में महिलाएं स्वयं सहायता से जुड़कर जागरूक हो रही हैं. उन्हें अब किसी अन्य के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता है.
प्रबंधन व एसएचसी ग्रुप के जिम्मे होगा अर्बन हाट : डीडीसी : डीडीसी किरण कुमारी पासी ने कहा कि महिलाओं ने बहुत सारे बेड़ियों को तोड़ा है. यह बदलाव केवल महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए भी उपलब्धि है. अर्बन हाट के प्रांगण को स्वयं सहायता समूह मार्ग बनाने का निर्णय लिया है. मधुबन में अर्बन हार्ट का प्रबंधन अब स्वयं सहायता समूह के जिम्मे होगा. महिलाओं को मार्केट उपलब्ध कराना भी प्रशासन की जिम्मेवारी है.
उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ है.6500 सखी मंडलों का हो चुका है गठन: प्रबंधक : कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय गुप्ता ने कहा कि पूरे जिले में सखी मंडल का गठन जेएसएलपीएस द्वारा किया जा रहा है. जिले में अब तक कुल 6500 सखी मंडलों का गठन अब तक किया जा चुका है. कार्यक्रम में सखी मंडल की महिलाओं को प्रोत्साहित भी किया गया. मौके पर विभिन्न प्रखंडों से आये महिलाओं ने अपने अनुभवों को भी रखा. कार्यक्रम को यूनियन बैंक के डीजीएम अंकित जैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, अंचलाधिकारी यशवंत नायक, सांसद प्रतिनिधि श्याम प्रसाद, बीस सूत्री अध्यक्ष शरद कुमार भक्त, विधायक प्रतिनिधि बब्लू साव, मुखिया निर्मल तुरी, दीपक स्वर्णकार, सुभाष कुमार व अन्य मौजूद थे.
उत्पाद के लिए बाजार उपलब्ध करायेगा प्रशासन : विधायक
विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि हमारे परिवार में जो कमाऊ व्यक्ति होते हैं, उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. इस योजना के माध्यम से महिलाओं के अंदर छिपी प्रतिभा भी सामने आयी है और स्वावलंबी भी बनीं हैं. कहा कि जिन सामानों का निर्माण आप करेंगे, उसके लिए आपको जिला प्रशासन बाजार भी उपलब्ध करायेगा, ताकि जिन बैंकों से आपने कर्ज लिया है, उसे ससमय वापस कर पायेंगे. कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है. उन्होंने जिला प्रशासन एवं जेएसएलपीएस को भी साधुवाद दिया.
अनुशासन व एकता है ताकत बनाये रखें : डीसी
उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए सजग है. अब महिलाएं अपने आपको पिछड़ा और दबा हुआ महसूस नहीं करेंगी. जब हम सशक्तिकरण की बात करते हैं तो इसके लिए अनुशासन जरूरी है. आपकी ताकत ही अनुशासन और एकता है. इसे बरकरार रखना भी आपकी जिम्मेवारी है. आपको यह सुनिश्चित करना है कि समय पर कर्ज चुकाना है और यह तभी संभव हो पायेगा जब आप निरंतर अपने व्यवसाय में लगे रहेंगे.
उन्होंने बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि वे आकलन करें कि कौन स्वयं सहायता समूह सक्रिय है. उस समूह को प्रोमोट करना होगा. सखी मंडलों से कहा कि आप सभी दीदियों को यह सोच रखना है कि हम भी आगे बढ़ें और ऐसे मंच पर आकर पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि द्वारा पुरस्कार प्राप्त करें. स्वयं सहायता समूह के गठन का उद्देश्य को केवल पैसों से ना जोड़ें, बल्कि इसे आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक तीनों कड़ियों से जोड़ें. कहा कि यह भी सोच विकसित करें कि अपने समाज में कोई भी बुरा काम नहीं होने देंगे, चाहे वो महिला अत्याचार व नशाखोरी जैसे बुरा काम को नहीं होने देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें