Advertisement
मशरूम उत्पादन में रोजगार की असीम संभावनाएं : डीडीसी
सिरसिया पंचायत भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू गिरिडीह. सदर प्रखंड स्थित सिरसिया पंचायत भवन में तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि डीडीसी किरण कुमारी पासी ने कहा कि मशरूम उत्पादन में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं . जरूरी यह है कि महिलाएं इसके जरिये आत्मनिर्भर बने और अपने […]
सिरसिया पंचायत भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
गिरिडीह. सदर प्रखंड स्थित सिरसिया पंचायत भवन में तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि डीडीसी किरण कुमारी पासी ने कहा कि मशरूम उत्पादन में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं
.
जरूरी यह है कि महिलाएं इसके जरिये आत्मनिर्भर बने और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मदद करें. उन्होंने कहा कि कम लागत में मशरूम का व्यवसाय किया जा सकता है. सरकार स्वयं सेवी संस्थाओं के जरिये महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है. डीडीसी ने महिलाओं से मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में कदम बढ़ाने की अपील की. जिला प्रशासन की ओर से उन्हें हरसंभव सहयोग किया जायेगा. इस दौरान सदर प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार ने मशरूम उत्पादन के तरीके बताये. साथ ही कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को मशरूम उत्पादन में दक्ष बनाया जायेगा. इस दौरान पीएमआरडीएफ के फेलो आलोक कुमार, अनुज कुमार, प्रदीप कुमार, जिप सदस्य प्रमिला मेहरा, मुखिया फूल देवी आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर काफी संख्या में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं भी मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement