Advertisement
शिक्षक पर अंबेडकर की तसवीर फाड़ने का आरोप, थाना में आवेदन
राजधनवार प्रखंड स्थित कारूडीह मध्य विद्यालय का मामला ग्रामीणों ने आरोपियों पर की कार्रवाई की मांग राजधनवार : कारूडीह के ग्रामीणों ने स्थानीय मध्य विद्यालय के दो शिक्षकों पर बाबा साहब आंबेडकर की तसवीर फाड़ने तथा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस बाबत ग्रामीणों ने धनवार थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोपी […]
राजधनवार प्रखंड स्थित कारूडीह मध्य विद्यालय का मामला
ग्रामीणों ने आरोपियों पर की कार्रवाई की मांग
राजधनवार : कारूडीह के ग्रामीणों ने स्थानीय मध्य विद्यालय के दो शिक्षकों पर बाबा साहब आंबेडकर की तसवीर फाड़ने तथा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस बाबत ग्रामीणों ने धनवार थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की.
आवेदन की प्रति डीएसइ व अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी प्रेषित की गयी है. आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सोमवार काे शिक्षक नकुल प्रसाद कुशवाहा ने स्कूल में अांबेडकर की टंगी तसवीर को उतारकर फाड़ दिया. सूचना मिलने पर मुखिया शंकर पासवान स्कूल पहुंच और मामले की जानकारी ली. आरोप यह भी है कि दूसरे शिक्षक सुजीत त्रिवेदी ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया. आवेदन में ग्रामीण बबलू दास, विजय कुमार दास, शंकर दास, सिकंदर दास आदि के हस्ताक्षर हैं.
मामले की हो रही है जांच : थाना प्रभारी : धनवार के थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने दो शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए थाना को आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
मामले की होगी जांच : क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी : धनवार के प्रभारी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सह डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. वह मंगलवार को कारूडीह मध्य विद्यालय जाकर वस्तु स्थिति की जांच करेंगे और अगर शिक्षक दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद : प्रधानाध्यापक : कारूडीह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अांबेडकर की तसवीर विद्यालय के एक कमरे में टंगी हुई थी.
सोमवार को तेज हवा चलने के कारण तसवीर फटकर जमीन पर गिर गयी. उसे स्कूल के किसी शिक्षक ने नहीं फाड़ा है. ग्रामीण शिक्षकों पर बेवजह आरोप लगा रहे हैं. जिस समय यह घटना हुई, उस समय वे विद्यालय में ही मौजूद थे. प्रधानाध्यापक ने यह भी कहा कि शिक्षक ने किसी छात्र के साथ किसी प्रकार दुर्व्यवहार नहीं किया, बल्कि कुछ लोग बेवजह विद्यालय की गतिविधियों में बेवजह टांग अड़ाते रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement