if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 पंचायतों के 94 गांव खुले में शौचमुक्त घोषित

स्वच्छता अभियान. जिला प्रशासन का प्रयास रंग ला रहा, ओडीएफ सेलिब्रेशन को ले निकली गौरव यात्रा राजधनवार : राजधनवार के गलवाती, गिरिडीह, गरजासारन और पांडेयडीह पंचायत के लगभग तीन दर्जन गांव में गुरुवार को गौरव यात्रा निकालकर शौचमुक्त पंचायत घोषित किया गया. कार्यक्रमों में डीसी उमाशंकर सिंह, खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी, बीडीओ प्यारेलाल, सीओ जयवंती […]

स्वच्छता अभियान. जिला प्रशासन का प्रयास रंग ला रहा, ओडीएफ सेलिब्रेशन को ले निकली गौरव यात्रा
राजधनवार : राजधनवार के गलवाती, गिरिडीह, गरजासारन और पांडेयडीह पंचायत के लगभग तीन दर्जन गांव में गुरुवार को गौरव यात्रा निकालकर शौचमुक्त पंचायत घोषित किया गया. कार्यक्रमों में डीसी उमाशंकर सिंह, खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी, बीडीओ प्यारेलाल, सीओ जयवंती देवगम, पूर्व आइजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश वर्मा, उप समाहर्ता अशोक राम, कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर तथा सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक राकेश कुमार ने बतौर अतिथि भाग लेकर स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया. गलवांती में मुखिया मंजूर आलम तथा गिरिडीह में मुखिया रंजू देवी व प्रतिनिधि उदय सिंह के नेतृत्व में निकला ग्रामीणों व स्कूली बच्चों का गौरव यात्रा सभा स्थल पर पहुंच अतिथियों का स्वागत किया.
इस दौरान पुष्प वर्षा हुई, माला पहनायी गयी, बुके भेंट किये गये और स्वागत गान भी हुआ. दोनों पंचायत में कार्यक्रम के दौरान डीसी ने कहा कि विदेशों में स्वच्छ वातावरण के कारण लोग औसतन 75-80 वर्ष जीते हैं, जबकि हमारे यहां खुले में शौच से पर्यावरण दूषित होता है और इससे हैजा, कोलरा, डायरिया, मलेरिया और डायरिया जैसी बीमारी फैलती है और लोगों का औसत जीवन 55-60 वर्ष में सिमट जाता है.
कहा कि शौचालय के प्रयोग से हम और हमारा समाज निरोग रहेगा, इलाज में खर्च होने वाले हजारों रुपये बचेंगे और सामाजिक प्रतिष्ठा भी बनता है. श्री सिंह ने शौचालय निर्माण में जिला सहित पूरे प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन के लिए गिरिडीह पंचायत के मुखिया तथा गलवांती पंचायत के मुखिया और ग्रामीणों को बधाई दी तथा शौचालयों के समुचित उपयोग की अपील की. खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी ने कहा कि अभियान को सफल करने में सहयोग करें.
इन्होंने लिया कार्यक्रम में भाग : ओडीएफ कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि सुबोध सिंह, जिप सदस्य मकसूद आलम, मुखिया संजय साव, बद्री महतो, दयाशंकर सिंह, रोबिन कुमार, अजबुल अंसारी, डा. एसपी मिश्रा, प्रखंड समन्वयक विनायक सत्य, सुबोध राय, नकुल राय, सुधीर वर्मा सहित अन्य
ग्रामीणों की सहभागिता से योजना धरातल पर : लक्ष्मण सिंह
पूर्व आइजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत निर्माण का सपना गांधी जी ने देखा था. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे पूरा करने का अभियान छेड़ा जो आज जिला अनुमंडल और प्रखंड प्रशासन के प्रयास और स्थानीय मुखिया तथा ग्रामीणों की सहभागिता से धरातल पर उतरती नजर आ रही है. शौचालय निर्माण में जिला और प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन पर उन्होंने गिरिडीह के मुखिया प्रतिनिधि उदय सिंह और पंचायत वासियों को बधाई दी.
ग्रामीणों को दिये स्वच्छता के संदेश
धनवार की पांडेयडीह पंचायत में मुखिया ललिता देवी के नेतृत्व में आयोजित ओडीएफ कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर तथा सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक राकेश कुमार ने ग्रामीणों को शौचालय के प्रयोग सहित स्वच्छ भारत निर्माण के संदेश दिये, वहीं गरजासारन मुखिया मुस्तकीम अंसारी केनेतृत्व में हुए कार्यक्रम में कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश वर्मा तथा उप समाहर्ता अशोक राम ने मुख्य रूप से भाग लिया.
नेचुरल लीडर को मिला सम्मान, सहिया दीदी को भी प्रोत्साहन
गलवांती में उपायुक्त ने नेचुरल लीडर के रूप में काम करने को लेकर केदार सिंह, कार्तिक चौधरी, साजीद हुसैन और नईमउद्दीन तथा गिरिडीह में मुरलीधर यादव, नरेंद्र सिंह, उदय सिंह, राजेंद्र शर्मा तथा मो युनूस को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया.
वहीं जल सहिया मनीषा देवी, पेङवा देवी, खुशबू देवी, सीमा सिंह, ममता देवी, तबस्सुम खातून, पिंकी कुमारी, गलवांती की अंजु देवी, संजीदा खातून, अजमेरी खातून, हाजरा खातून व संगीता देवी को भी चेक देकर प्रोत्साहित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें