अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में गांडेय पुलिस ने सफलता पायी है. पुलिस ने मौके से चोरी की दो बाइकें भी जब्त की हैंे.
गांडेय : गांडेय पुलिस ने सोमवार को अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने गिरफ्तार युवक के घर से चोरी की दो बाइक भी जब्त की है. मामले को ले पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक को जेल भी भेज दिया है. गांडेय थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य भंडरकुंडा स्थित अपने गांव में है. सूचना पर पुलिस ने भंडरकुंडा गांव में छापेमारी की और रजाउल अंसारी (पिता यासीन अंसारी)को गिरफ्तार कर लिया. इस क्रम में पुलिस ने युवक के घर से चोरी की दो बाइक स्प्लेंडर प्रो (जेएच 10 ए 8453) व यामहा क्रक्स (जेएच 10 बी 7269) को भी जब्त कर थाना ले आयी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार रजाउल अंसारी बाइक चोर गिरोह शहबान अंसारी (बंदरचुआं) के साथ बाइक चोरी का काम करता था. इधर पुलिस ने कांड संख्या 10/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार बाइक चोर को जेल भेज दिया है, वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इधर, गांडेय पुलिस ने रविवार की शाम को थाना क्षेत्र के कर्रीबांक में संचालित जुआ अड्डा पर छापेमारी कर दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने सात बाइक, 11 सौ रुपये व ताश का पत्ता भी जब्त किया है.
थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कर्रीबांक स्थित मैदान में संचालित जुआ अड्डा की घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने महेंद्र मंडल (घोसको) व भुकर रवानी (बुधुडीह) को धर दबोचा. पुलिस ने महेंद्र मंडल से नौ हजार रुपये नकद व भुकर रवानी के पास से 160 रुपये नकद भी बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि कांड संख्या 11/17 के तहत दो नामजद समेत पांच वाहन मालिकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भी भेज दिया गया है.