Advertisement
कोहरे ने थामी रफ्तार जनजीवन अस्त व्यस्त
गिरिडीह : लगातार बढ़ रहे कोहरे ने जहां वाहनों की रफ्तार कम कर दी है, वहीं जन जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. कोहरे के साथ शीतलहरी व ठंड ने लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है. पिछले एक सप्ताह से कोहरे व शीतलहरी से जन जीवन प्रभावित हो रहा है. कोहरे […]
गिरिडीह : लगातार बढ़ रहे कोहरे ने जहां वाहनों की रफ्तार कम कर दी है, वहीं जन जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. कोहरे के साथ शीतलहरी व ठंड ने लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है. पिछले एक सप्ताह से कोहरे व शीतलहरी से जन जीवन प्रभावित हो रहा है. कोहरे के कारण कहीं ट्रेन विलंब है तो कहीं सवारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.
12 डिग्री तापमान : पिछले एक सप्ताह से कोहरे व ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया है. लगातार बढ़ रही ठंड व कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गयी है. रविवार को ठंड व कोहरे के कहर के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई. लोग कोहरे के कारण घरों में दुबके रहे और करीब नौ बजे के बाद जन जीवन सामान्य हुआ. बता दें कि रविवार को 12 डिग्री तापमान रहा.
अलाव से कट रही सुबह : कोहरे व ठंड के बीच लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. सुबह-सुबह मॉनिंग वॉक करने वाले लोग अलाव के सामने नजर आ रहे हैं. मवेशियों के शरीर पर फटे पुराने कपड़े व बोरे बंधे नजर आ रहे हैं. ठिठुरन के बीच चाय दुकानों में लोग चाय की चुस्की के साथ ठंड के असर पर चर्चा करते नतजर आ रहे हैं.
एक घंटे विलंब से आयी ट्रेन : कोहरे के कारण गिरिडीह-मधुपुर पैसेंजर ट्रेन रविवार को एक घंटे विलंब से चली. सुबह 4.10 में महेशमुंडा पहुंचने वाली ट्रेन 5.30 बजे पहुंची. यही नहीं, सुबह 9.20 बजे गिरिडीह पहुंचने वाली ट्रेन 10.30 बजे गिरिडीह पहुंची. पैसेंजर ट्रेन के विलंब के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
घंटों विलंब से पारसनाथ पहुंच रहीं ट्रेनें : डुमरी. गया-धनबाद ग्रेंड कॉर्ड रेल लाइन स्थित पारसनाथ स्टेशन पर कोहरे के कारण दर्जनाधिक ट्रेनें लेट से पहुंच रही हैं. रविवार को ट्रेनों के विलंब से पहुंचने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कत हुई. विलंब के कारण परिवार के साथ यात्रा करने वालों की काफी फजीहत हुई. स्थिति यह है विलंब के कारण आरक्षित ट्रेन को छोड़ अन्य ट्रेनों से यात्रा करने को विवश होना पड़ा. इस बाबत पारसनाथ स्टेशन के प्रबंधक बी दुबे ने बताया कि रविवार को कोहरे के कारण कई ट्रेनें पारसनाथ स्टेशन पर विलंब से पहुंची हैं. उन्होंने बताया कि चंबल एक्सप्रेस नौ घंटा, देहरादून एक्सप्रेस 12 घंटा, गंगा-सतलज एक्सप्रेस नौ घंटा, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 17 घंटा, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 15 घंटा, मुंबई एक्सप्रेस 11 घंटा, राजधानी 12 घंटा, कालका एक्सप्रेस 18 घंटा विलंब से पारसनाथ स्टेशन पर पहुंचीं.
कोहरे की चपेट में दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त : गांडेय/बेंगाबाद. कोहरे के कारण ट्रेन ही नहीं, बल्कि वाहनों की भी रफ्तार भी थम गयी है.
रविवार की अलसुबह कोहरे के कारण गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर दासडीह के पास एक मारुति वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूत्रों की मानें तो ट्रक व मारूति वैन के टक्कर में मारूति वैन क्षतिग्रस्त हो गया जबकि चालक को भी गंभीर चोटें आयी. इधर, बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग के खंडोली मोड़ के समीप रविवार की अलसुबह कोहरे के कारण एक मालवाहक वाहन पलट गया. हालांकि गश्ती कर रहे एएसआइ प्रकाश होरो के पहुंचने के साथ लूट रुक गयी. ने से बचाया और वाहन के मालिक ने दूसरा वाहन मंगाकर बचे टमाटर को लोड कराकर दोनों वाहनों को अपने साथ ले गया.
श्रमिकों की फजीहत : देवरी प्रतिनिधि के अनुसार पिछले दस दिनों से लगातार जारी कोहरे से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.इससे दिहाड़ी मजदूर व चौक चौराहों पर कुली का काम या रिक्शॉ ठेला चलाकर जीवन यापन करने वाले मजदूरों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. इधर झावियुमो के प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण दास, सामाजिक कार्यकर्ता हरिहर प्रसाद सिंह आदि ने चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग जिला प्रशासन से किया है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने देवरी प्रखंड के चतरो बाजार, चतरो सवारी स्टैंड, कोदम्बरी बाजार, मंडरो बाजार, किसगो मोड़, घोरंजी बाजार, खरियोडीह मोड़ नेकपुरा मोड़ आदि स्थानों तथा चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement