Advertisement
पति पर घर से निकालने का आरोप
पीड़िता ने थाना में की शिकायत मामला बेंगाबाद प्रखंड की मानजोरी पंचायत का बेंगाबाद. दीपावली के दिन एक पति ने पत्नी से मारपीट कर दो बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया. मामला मानजोरी पंचायत का है. पीड़ित महिला ने स्थानीय पंसस के घर जाकर रात को पनाह ली और सोमवार की सुबह बेंगाबाद […]
पीड़िता ने थाना में की शिकायत
मामला बेंगाबाद प्रखंड की मानजोरी पंचायत का
बेंगाबाद. दीपावली के दिन एक पति ने पत्नी से मारपीट कर दो बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया. मामला मानजोरी पंचायत का है. पीड़ित महिला ने स्थानीय पंसस के घर जाकर रात को पनाह ली और सोमवार की सुबह बेंगाबाद थाना पहुंचकर शिकायत की. पीड़िता सरिता देवी ने कहा कि रविवार की रात पति प्रकाश साह घर आया. उसने राशन लाने की बात कही तो उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की.
हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे और उसे छुड़ाया. महिला ने बताया कि उसकी शादी सात साल पहले हुई है. मायके में केवल मां है. ससुरालवाले उसे मायके से राशि मांगकर लाने को कहते हैं. इधर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement