गिरिडीह : गिरिडीह कोर्ट परिसर में सोमवार को दो पक्ष आपस में उलझ गये. बताया जाता है कि दहेज प्रताड़ना को लेकर गिरिडीह न्यायालय में एक मुकदमा चल रहा है. इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष के लोग कोर्ट आये हुए थे.
इसी दौरान महिला के मायके वालों व ससुराल वालों के बीच कहासुनी हो गयी. दोनों पक्षों को झगड़ते देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ देर बाद दोनों पक्ष को प्रबुद्ध लोगों ने शांत कराया.