Advertisement
मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने की मांग
गिरिडीह कोलियरी बचाव संयुक्त यूनियन फ्रंट की बैठक में समस्याओं पर चर्चा गिरिडीह. गिरिडीह कोलियरी बचाव संयुक्त यूनियन फ्रंट की बैठक मंगलवार को बनियाडीह स्थित रेस्ट हाउस में हुई. बैठक में झाकोमयू, राकोमसं, कोफिमयू व दि झाकोमयू के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में गिरिडीह कोलियरी के मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने एवं कोलियरी को […]
गिरिडीह कोलियरी बचाव संयुक्त यूनियन फ्रंट की बैठक में समस्याओं पर चर्चा
गिरिडीह. गिरिडीह कोलियरी बचाव संयुक्त यूनियन फ्रंट की बैठक मंगलवार को बनियाडीह स्थित रेस्ट हाउस में हुई. बैठक में झाकोमयू, राकोमसं, कोफिमयू व दि झाकोमयू के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में गिरिडीह कोलियरी के मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने एवं कोलियरी को पुनर्जीवित करने की मांग की गयी. इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी को 11 सूत्री ज्ञापन भी सौंपा गया. बैठक में उपस्थित नेताओं ने कहा कि गिरिडीह कोलियरी में संवेदनशील पदों पर 15-20 वर्षों से पदस्थापित कर्मियों का टेबल ट्रांसफर किया जाये.
इससे लंबित कार्य के निष्पादन में गति आयेगी. कोयला खनन की नीतियों एवं माइंस सुरक्षा नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. नेताओं ने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही. इसके तहत फलदार व औषधीय पौधे लगाने पर भी बल दिया गया. वर्किंग कोल फेस का कोल डस्ट युक्त पानी सीधे नदी-नालों में बहाने पर भी रोक लगनी चाहिए. यूनियन के नेताओं ने गिरिडीह परियोजना में सर्वे अधिकारी को अविलंब पदस्थापित करने, पीसीसी कमेटी का गठन करने, तीन वर्षों में कराये गये ठेका कार्यों की जांच द्विपक्षीय कमेटी से कराने एवं पिछले दो वित्तीय वर्षों का कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन सीट उपलब्ध कराने की मांग की.
बैठक में झाकोमयू सचिव राजेश यादव, राकोमसं सचिव मिथलेश कुमार यादव, दि झाकोमयू के सचिव मोहन प्रसाद गहलौत, कोफिमयू के शिवाजी सिंह, फ्रंट के संरक्षक भोला प्रसाद, अजीत कुमार, ऋषिकेश मिश्रा, कन्हैया सिंह, अशोक दास, दिलीप कुमार ठाकुर, अशोक मंडल, मनोज शर्मा, राजेंद्र कुमार, पप्पू यादव, प्यारी गोप, रामरतन यादव, उमेश साव, राजेंद्र शर्मा, पंकज कुमार, सुनील कुमार गिरि आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement