देवरी : भाकपा माले देवरी इकाई ने गिरिडीह में आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप के अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. भाकपा माले देवरी इकाई के प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
इससे जाहिर है कि जिला व राज्य में भाजपा के शासनकाल में दुष्कर्मियों व अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधियों पर पुलिस व सरकार पर कोई नियंत्रण नहीं है. एक अन्य छात्रा से दुष्कर्म के तीन वर्ष व काजल कुमारी हत्याकांड के दो माह से अधिक समय बीत गये. इसके बाद भी पुलिस इस घटना का उद्भेदन नहीं कर पायी है. तीन दिनों के अंदर आदिवासी छात्रा के दुष्कर्मियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाकपा माले की इकाई अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन (एपवा) द्वारा जोरदार आंदोलन किया जायेगा.