23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह सदर अस्पताल बनेगा अत्याधुनिक

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गिरिडीह जिला को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की घोषणा की है. कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों को भी हर संभव सुविधा सरकार देगी. जिले के सदर अस्पताल समेत तिसरी, पीरटांड़ व बिरनी को एंबुलेंस दिया गया है. गिरिडीह : गिरिडीह के सदर अस्पताल को अत्याधुनिक बनाया जायेगा. […]

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गिरिडीह जिला को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की घोषणा की है. कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों को भी हर संभव सुविधा सरकार देगी. जिले के सदर अस्पताल समेत तिसरी, पीरटांड़ व बिरनी को एंबुलेंस दिया गया है.
गिरिडीह : गिरिडीह के सदर अस्पताल को अत्याधुनिक बनाया जायेगा. यहां डायलिसिस की भी व्यवस्था करायी जायेगी. यह घोषणा राज्य के स्वास्थ्य व चिकित्सा मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने की. वह मंगलवार को स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से सदर अस्पताल परिसर में आयोजित शिविर को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मंत्री ने 51 असाध्य रोगियों के बीच चेक का वितरण किया.
इसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद‍्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 72 हजार की वार्षिक आय वाले को इलाज की सुविधा करने के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है.
यह सुविधा मध्यम व स्वर्ण वर्ग के लोगों को दी जा रही है. कहा कि वैसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 72 हजार रुपये वार्षिक हो, उन्हें असाध्य बीमारी में अनुदान का प्रावधान तय किया गया है. जरूरत है कि वैसे लोग अंचलाधिकारी या एसडीओ से लेकर आय प्रमाण पत्र जमा करें. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक पांच हजार लोगों को यह सुविधा दी जा चुकी है. कहा कि सदर अस्पताल के इंडोर व आउटडोर में मरीजों को नि:शुल्क दवा दी जा रही है. रिम्स में मरीजों को नि:शुल्क भोजन व दवा की सुविधा दी जा रही है.
मंत्री ने कहा कि बेहतर व्यवस्था के मामले में रिम्स(रांची) देश में दूसरा स्थान रखता है. स्वागत भाषण सिविल सर्जन डाॅ कन्हैया प्रसाद ने दिया. उन्होंने कहा कि 28 लाख वाले इस जिले में 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 181 स्वास्थ्य उपकेंद्र चल रहे हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित कराने का प्रयास उन्होंने किया है.
84 असाध्य रोगियों के लिए अनुदान स्वीकृत: सिविल सर्जन ने कहा कि 84 असाध्य रोगियों को इलाज कराने के लिए अनुदान स्वीकृत किया गया है, जिसमें 51 लोगों को चेक दिया गया और शेष लोगों को दो-चार दिनों में चेक दे दिया जायेगा.
कार्यक्रम का संचालन डाॅ सर्जना शर्मा ने किया. मौके पर अनुशासन समिति के अध्यक्ष डाॅ सूर्यमणि सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश सेठ, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, लोजपा नेता राजकुमार राज, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा, संजु सिंह, विनय कुमार शर्मा, बाबुल प्रसाद गुप्ता, प्रशांत जायसवाल, अजयकांत झा, संत कुमार लल्लू, विजय सिंह, देवराज, संजय सिंह, गोपाल विश्वकर्मा, संजीत सिंह पप्पू, संजय साहू, प्रशांत प्रकाश, सुनील पासवान, डीपीएम राजवर्धन प्रसाद, डीपीसी मनोज कुमार महतो, अस्पताल प्रबंधक देवकी राणा, डाॅ जीतेंद्र, डॉ बीएन झा, डॉ पीएन देव, डॉ बीके झा, डाॅ सीके सिंह, डाॅ अशोक कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला आरसीएच पदाधिकारी डाॅ एस सन्याल ने किया.
चिकित्सक व कर्मियों के यूनिफॉर्म में रहने की मांग : भाजपा नेता बाबुल प्रसाद गुप्ता व विनय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर जिस तरह से सदर अस्पताल में व्यवस्था देखी जा रही है.
यह व्यवस्था भविष्य में भी जारी रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मंत्री के आगमन पर सदर अस्पताल के चिकित्सक व यूनिफाॅर्म में दिख रहे हैं, लेकिन मंत्री के प्रस्थान करने के बाद स्थिति बदल जाती है. उन्होंने सिविल सर्जन से मांग की कि प्रति दिन इसी तरह से चिकित्सकों व कर्मियों को यूनिफाॅर्म में रहने का निर्देश दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें