गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकदारडीह में कोयला लदी बैलगाड़ी की चपेट में आने से एक छह वर्षीय छात्र घायल हो गया. घटना में छात्र का एक पैर टूट गया और छाती में भी चोट आयी है.
बताया जाता है कि तेलोडीह से अवैध कोयला लादकर एक बैलगाड़ी जमुआ की ओर जा रही थी. मंगलवार को सिकदारडीह स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में टिफिन होने के बाद विद्यालय के बच्चे दोपहर का भोजन करने घर जा रहे थे.
इसी क्रम में बैल बिदक गया और रास्ते से गुजर रहे अख्तर शेख के छह वर्षीय पुत्र समीर शेख को धक्का मार दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग पहुंचे और बैलगाड़ी तथा गाड़ीवान को कब्जे में ले लिया. इसके बाद घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
लोगों का कहना है कि इस इलाके में अवैध कोयला लेकर चलने वाली बैलगाड़ी का गाड़ीवान बैलगाड़ी में सो जाता है और बैल खुद-ब-खुद चलता रहता है. इसी वजह से दुर्घटना हुई है. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय लोग बैलगाड़ी को पकड़े हुए थे.