गिरिडीह : झाविमो विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि जेवीएम के दबाव के कारण ही जनता को पेयजलापूर्ति योजना की सौगात मिली है. जेवीएम द्वारा लगातार बभनटोली जलापूर्ति योजना को शुरू करने को लेकर आंदोलन किया जा रहा था. साथ ही साथ सरकार पर दबाव भी बनाया जा रहा था.
इसी के परिणामस्वरूप पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री को बभनटोली में जलमिनार का उद्घाटन करना पड़ा. उक्त बातें उन्होंने दूरभाष पर प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कही. श्री शाहाबादी ने कहा कि शहरी व ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को सुदृढ़ करने के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं.
इसके लिए पूर्व में भी आंदोलन किया गया था और व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हुई तो आगे भी आंदोलनात्मक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि विधायक मद से गिरिडीह विस क्षेत्र में जलापूर्ति से संबंधित कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. शहरी क्षेत्र के अलावा सदर प्रखंड, मुफस्सिल एवं पीरटांड़ के इलाके में ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारना उनका लक्ष्य है.
श्री शाहाबादी ने बताया कि रांची में झाविमो विधायक दल की बैठक होने के कारण वह जलापूर्ति योजना के उद्घाटन-शिलान्यास के मौके पर गिरिडीह नहीं पहुंच पाये.