गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाठकहिर के रहने वाले दो लोगों की पिटाई की गयी है. दोनों युवक घायल हैं. इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल जीतू मरिक व शंकर मरिक ने बताया कि दोनों घर बनाने के लिए ठेका लेने का काम करते हैं. गुरुवार को वे लोग अपने गांव से गरहाटांड़ की तरफ जा रहे थे.
इसी दौरान अनिल मरिक, मनोज मरिक, पप्पू मरिक, सुनील पंडित ने उनके साथ मारपीट की. घायलों का कहना है कि सभी आरोपी दोनों से पीने-खाने के लिए रंगदारी मांग रहे थे. नहीं देने पर पिटाई की गयी है.