15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए माओवादियों से भी बात को तैयार : डीजीपी

गिरिडीह/मधुबन : राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने कहा कि विकास के लिये वह किसी से भी बात करने को तैयार हैं. माओवादी हमारे भटके हुए भाई-बंधु हैं. यदि माओवादी विकास पर बात करना चाहते हैं तो वह तैयार हैं. वे मुख्य धारा से जुड़ें और क्षेत्र के विकास में सहभागी बनें. श्री पांडेय […]

गिरिडीह/मधुबन : राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने कहा कि विकास के लिये वह किसी से भी बात करने को तैयार हैं. माओवादी हमारे भटके हुए भाई-बंधु हैं. यदि माओवादी विकास पर बात करना चाहते हैं तो वह तैयार हैं.
वे मुख्य धारा से जुड़ें और क्षेत्र के विकास में सहभागी बनें. श्री पांडेय ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य नक्सल प्रभावित इलाके का समुचित विकास करना है. डीजीपी सोमवार को मधुबन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इससे पूर्व श्री पांडेय दोपहर करीब 12 बजे अचानक मधुबन पहुंचे. यहां के कल्याण निकेतन में हेलीकाॅप्टर से उतरने के बाद वह बाइक पर सवार होकर पारसनाथ पर्वत पर गये. यहां पर पारसनाथ एक्शन प्लान के तहत हो रहे विकास के काम को देखा. साथ ही सुरक्षा का भी जायजा लिया.
लगभग तीन घंटे तक डीजीपी पारसनाथ पर्वत पर रुके और स्थानीय अधिकारियों व नक्सल सर्च अभियान में शामिल पुलिस-सीआरपीएफ-कोबरा के अधिकारियों से जानकारी ली. मौके पर विशेष शाखा के एडीजी अनुराग गुप्ता, एमएस भाटिया, सीआरपीएफ के डीआइजी बीके टोप्पो, गिरिडीह एसपी अखिलेश बी वारियर, एएसपी कुणाल आदि मौजूद थे.
बाइक व पैदल पहुंच बढ़ाया जवानों का हौसला
मधुबन के कल्याण निकेतन से डीजीपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी बाइक पर सवार हो कर पारसनाथ पर्वत के डाकबंगला तक गये. वहां से पैदल ही पारसनाथ पर्वत के विभिन्न इलाके में गये. पुलिस-सीआरपीएफ-कोबरा व जेजे के जवानों का हौसला बढ़ाया. पारसनाथ में बनाये गये पुलिस के कैंप का भी जायजा लिया. वहीं पर्वत पर स्थित जैन मंदिर में दर्शन भी किये.
नक्सल मुक्त होने तक चलेगा अभियान
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में डीजीपीने कहा कि पारसनाथ-मधुबन को वैष्णो देवी की तर्ज पर विश्व स्तर का स्थल बनाने का काम चल रहा है. संवेदक-अभियंताओं को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है.
हम सभी मिलजुल कर इलाके को विकसित करेंगे. जैन तीर्थ स्थल को नक्सल मुक्त करने के लिये पूरा महकमा जुटा हुआ है. इलाके को नक्सल मुक्त करने तक पारसनाथ में नक्सल विरोधी अभियान चलता रहेगा.
ऑपरेशन हिल विजय की समीक्षा
पारसनाथ पर्वत पर जाने से पूर्व डीजीपी ने मधुबन के कल्याण निकेतन स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन के कैंप में पुलिस व सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पारसनाथ पर्वत व तराई में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे आॅपरेशन हिल विजय की समीक्षा भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें