Advertisement
नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा डकैत
अबरख व्यवसायी प्रवीण बगेड़िया के घर में चार मई को हुए डकैती मामले में सोमवार की रात पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई. धनबाद के रहनेवाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूटपाट में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है. गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व पचंबा निवासी अबरख […]
अबरख व्यवसायी प्रवीण बगेड़िया के घर में चार मई को हुए डकैती मामले में सोमवार की रात पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई. धनबाद के रहनेवाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूटपाट में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.
गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व पचंबा निवासी अबरख व्यवसायी प्रवीण बगेड़िया के घर हुए डकैती मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. धनबाद के भूली के रहनेवाले पिंटू कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस डकैती की घटना के बाद से ही अपराधियों व गिरोह के उद्भेदन में जुटी हुई थी. सोमवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बरमसिया में चार अपराधी रुके हुए हैं.
इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने बरमसिया में सत्या सिन्हा के मकान में छापामारी की. इसके कुछ घंटे बाद दो अपराधियों को पकड़ा गया. दूसरे मामले में संलिप्त एक अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने देवघर पुलिस को सौंप दिया. वहीं पिंटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो डकैती का सच सामने आ गया. पूछताछ के बाद पिंटू को जेल भेज दिया गया. चार मई को पचंबा निवासी प्रवीण बगेड़िया के घर में हथियारबंद छह डकैतों ने घरवालों को बंधक बना लूटपाट की थी.
एक कंपनी में काम भी करता था पिंटू : पुलिस ने बताया कि पिंटू पिछले कई वर्षों से गिरिडीह में रहकर एक कंपनी के लिए काम करता था. इसी दौरान पिंटू की मुलाकात देवघर के अब्दुल रऊफ व एंकर दास से हुई. तीनों ने मिलकर प्रवीण बगेड़िया के घर में डकैती की योजना बनायी. मौका मिलते ही घटना को अंजाम दिया और भूमिगत हो गये. पिंटू से पूछताछ में डाका के दौरान लूटे गये सामान के बारे में पता चला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement