Advertisement
शराब के खिलाफ खोला मोरचा
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित चैताडीह के ग्रामीणों ने गांव में महुआ शराब के अवैध कारोबार खिलाफ मोरचा खोल दिया है. सोमवार को यहां के लोगों ने मुफस्सिल थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है. इसकी कॉपी उत्पाद अधिक्षक को भी दी गयी है. ग्रामीण सागर कुमार राणा, राकेश कुमार दास, शिव कुमार दास, संतोष […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित चैताडीह के ग्रामीणों ने गांव में महुआ शराब के अवैध कारोबार खिलाफ मोरचा खोल दिया है. सोमवार को यहां के लोगों ने मुफस्सिल थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है.
इसकी कॉपी उत्पाद अधिक्षक को भी दी गयी है. ग्रामीण सागर कुमार राणा, राकेश कुमार दास, शिव कुमार दास, संतोष कुमार दास, कलवा देवी राजू दास व अन्य का कहन है कि गांव में धड़ल्ले से महुआ शराब की बिक्री की जा रही है . इससे माहौल खराब होने लगा है. बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. किशोर और युवा को इसकी लत लगने लगी है. असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने के कारण अनहोनी की आशंका बनी रहती है. महिलाओं को भी काफी परेशानी हो रही है. शराब के कारण कई घर बर्बाद हो गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगी तो सड़क पर उतरना होगा. वहीं पुलिस का कहना है कि शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement