28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता जागरूकता के लिए गिरिडीह ने लगायी दौड़

गिरिडीह : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोगों को मतदान का महत्व बताया. झंडा मैदान से रन फोर वोटर को डीडीसी वीरेंद्र भूषण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसडीओ नमिता कुमारी, डीइओ […]

गिरिडीह : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोगों को मतदान का महत्व बताया.

झंडा मैदान से रन फोर वोटर को डीडीसी वीरेंद्र भूषण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसडीओ नमिता कुमारी, डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया, डीडब्ल्यूओ केके शर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र रविदास के अलावा विभिन्न कॉलेज व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी इसमें भाग लिया. शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए सभी वापस मैदान पहुंचे, जहां इसका समापन किया गया. इधर नगर भवन में मुख्य अतिथि डीडीसी श्री भूषण ने कार्यक्रम का उद‍्घाटन किया.

कहा कि मतदाताओं को जागरूक करना जरूरी है, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर मताधिकार का प्रयोग कर सकें. एक भी व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गयी है, वे मतदाता के रूप में निबंधित होने से नहीं छूटे. छठे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिले के 1999 मतदान केंद्रों पर एक साथ किया जा रहा है. उप निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार दास ने कहा कि पूरे जिले में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

18 वर्ष या इससे ऊपर आयु के युवक ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में तीन नये मतदाता फरहत जहां, मो रिजवान अहमद व अंजुम प्रवीण के बीच इपिक का वितरण किया गया. वहीं तीन वरिष्ठ मतदाता जहुर मियां, भातू पासवान व मो जैनुल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलायी गयी. मौके पर डीडब्ल्यूओ केके शर्मा, डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया, कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र रविदास, डीपीआरओ रोहित कंडूलना, जेएसएस राजेश पाठक, मारवाड़ी युवा मंच के संजय भुदोलिया, सतीश केडिया, मुकेश जालान, लायंस क्लब के अध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार सिन्हा, सुमन कुमार, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष त्रिभुवन दयाल, वनवासी विकास आश्रम के सुरेश शक्ति, बीइइओ अबुल बफा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अजय कुमार सिन्हा, मुरारी राम, विक्रम प्रसाद वर्मा, किशुन चंद वर्मा, बद्री महतो समेत समाहरणालय के सभी कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें