तीसरा चरण. प्रशासनिक तैयारियां शुरू, मतदानकर्मी-पीठासीन पदाधिकारियों की सूची तैयार
गिरिडीह : पांच दिसंबर को जिले के राजधनवार, बिरनी व सरिया प्रखंड में आहूत तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है. कार्मिक कोषांग ने तीसरे चरण के चुनाव में ड्यूटी पर जाने वाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों की सूची को लगभग अंतिम रूप दे दिया है. मतदान कर्मियों के लिए नियुक्ति पत्र तैयार किया जा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ तीसरे चरण में वाहनों को लगाने के लिए वाहन मालिकों को नोटिस दिया गया है. बताया जाता है कि तीसरे चरण में धनवार, बिरनी व सरिया प्रखंड में कुल 1170 बूथ बनाये गये हैं. इनमें से धनवार में 535, बिरनी में 339 व सरिया में 296 बूथों पर तृतीय चरण के पंचायत चुनाव कराये जायेंगे. तीसरे चरण में तीनों प्रखंडों में 1728 वार्ड सदस्य, 592 मुखिया, 593 पंचायत समिति व 110 जिला परिषद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें से 412 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
जबकि एक पंचायत समिति के प्रत्याशी भी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. तीसरे चरण के चुनाव में प्रतिनियुक्त हुए पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. चार दिसंबर को गिरिडीह कॉलेज स्थित क्लस्टर में तीनों प्रखंड के मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. कार्मिक कोषांग ने नियुक्ति पत्र देने की व्यवस्था शुरू कर दी है.
तीसरे चरण के चुनाव में लगेंगे 360 वाहन
वाहन कोषांग के अनुसार तीसरे चरण में 228 बड़ी वाहन व 132 छोटे वाहन लगाये जायेंगे. वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह डीटीओ रविरंजन कुमार के अनुसार सभी वाहन संचालकों को निर्देश दिया गया है कि हर हाल में अपना वाहन गिरिडीह कॉलेज स्थित मैदान में जमा कर दें. दो दिसंबर को वाहन जमा नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित वाहन संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. डीटीओ ने स्वीकार किया कि तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में स्कूली वाहन भी लगेंगे.
3.46 लाख वोटर करेंगे मतों का प्रयोग
तीसरे चरण के चुनाव में धनवार, बिरनी व सरिया प्रखंड में कुल 3 लाख 46 हजार वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इनमें धनवार प्रखंड में 1,56,613, बिरनी प्रखंड में 1,02,695 व सरिया प्रखंड में 87,449 वोटर हैं. धनवार में महिला वोटरों की कुल संख्या 72,986, बिरनी प्रखंड में महिला वोटरों की कुल संख्या 48,650 व सरिया प्रखंड में 41,553 महिला वोटर हैं.
बगोदर/हजारीबाग रोड : पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को गिरिडीह के डीसी उमा शंकर सिंह और एसपी कुलदीप द्विवेदी बगोदर-सरिया पहुचे. सबसे पहले उन्होंने बगोदर स्थित वज्रगृह(उच्च विद्यालय बगोदर) का निरीक्षण किया़ यहां सरिया, बिरनी और बगोदर प्रखंड का स्ट्रांग रूम है.
इसके बाद सरिया वन विश्रामागार में अधिकारियों के साथ बैठक की़ शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. कहा कि लोग निर्भिक होकर मतदान करें. मौके पर बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी गोरांग महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी राहुल देव, एसडीपीओ राज कुमार मेहता, बगोदर बीडीओ प्रिति किस्कू, सरिया बीडीओ निर्भय कुमार, पुलिस निरीक्षक कपिल पोद्दार, बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रेक्षक संजय सिंह, इंस्पेक्टर कपिल पोद्दार, सरिया थाना प्रभारी केएन सिंह, बिरनी थानेदार समेत अन्य उपस्थित थे.