धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा
गांडेय : गांडेय के मोहदा मोड़ के पास गुरुवार को ग्रामीणों ने एक युवक को मोबाइल चोरी करते हुए रंगेहाथ खदेड़ कर पकड़ लिया. उसकी जम कर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर एक संदिग्ध युवक मोहदा मोड़ के पास देखा गया.
वह यहां एक दुकान से मोबाइल टपा कर भाग रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने चोरी करते देख उसे खदेड़ना शुरू किया. उक्त चोर को ग्रामीणों ने करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में जाकर पकड़ा और धुनाई करने के बाद गांडेय पुलिस को सौंप दिया. मोबाइल चोर ने अपना नाम सुरेश मंडल गांव बिशनपुर थाना बेंगाबाद बताया. पुलिस ने चोरी के आरोपी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है.