गांडेय : सोमवार को एक मजदूर की मौत ट्रैक्टर से गिर कर हो गयी. उक्त मजदूर का नाम विक्की रवानी है. वह अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के देवपुर का रहनेवाला बताया जा रहा है. घटना के बाबत बताया जाता है कि झितरी निवासी लक्ष्मण मंडल के ट्रैक्टर में विक्की रवानी मजदूर के रूप में काम करता था.
सोमवार को लखनपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर में सवार विक्की अचानक गिर गया और ट्रैक्टर के नीचे दब गया. पहिये के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी राजीव कुमार दल–बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया.