Advertisement
मुहर्रम की तैयारी जोरों पर
गिरिडीह/गांडेय : मुहर्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. बुधवार को मुहर्रम की सातवीं पर विभिन्न मुसलिम बहुल इलाकों में अवस्थित करबला व इमामबाड़ा में फातिहा के बाद मोहम्मदिया निसान खड़े किये जायेंगे. मुहर्रम की सातवीं को लेकर गिरिडीह शहर समेत मुफस्सिल क्षेत्रों में भी व्यापक तैयारी की गयी है. क्षेत्र के बरवाडीह, भंडारीडीह, कोलडीहा, […]
गिरिडीह/गांडेय : मुहर्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. बुधवार को मुहर्रम की सातवीं पर विभिन्न मुसलिम बहुल इलाकों में अवस्थित करबला व इमामबाड़ा में फातिहा के बाद मोहम्मदिया निसान खड़े किये जायेंगे.
मुहर्रम की सातवीं को लेकर गिरिडीह शहर समेत मुफस्सिल क्षेत्रों में भी व्यापक तैयारी की गयी है. क्षेत्र के बरवाडीह, भंडारीडीह, कोलडीहा, बुलाकी रोड, डांड़ीडीह, बीबीसी रोड, कुरैशी मुहल्ला, बुढ़ियाखाद, अंबाटांड़, परातडीह, कमलजोर, खुटवाढाब, माथाडीह, सिमरियाधौड़ा, चैताडीह, मोहनपुर आदि क्षेत्रों के विभिन्न इमामबाड़ा में फातिहा के बाद मोहम्मदिया निसान खड़े किये जायेंगे. मुहर्रम को लेकर चारों ओर डंका की आवाज गूंजने लगी है.
इधर, गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड़, महेशमुंडा, पांडेयडीह, सितलाटांड़, गांडेय, गिरनिया, परमाडीह, रकसकुट्टो, दलवाडीह, आहरडीह, पहरीडीह, फुलजोरी, कारोडीह, घाटकुल आदि इलाकों में बुधवार को इमामबाड़ा में मोहम्मदिया निसान खड़े किये जायेंगे. करबला व इमामबाड़ा में व्यापक तैयारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement