24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुसैया में मिली महिला की लाश, ससुरालवाले फरार

मायकेवालों ने दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया हीरोडीह. जमुआ प्रखंड क्षेत्र के कुसैया गांव में बुधवार की रात एक महिला की लाश उसके घर में मिली है. मृतका गांव के फरीद अंसारी की पत्नी गुड़िया है. घटना के बाद से ही मृतका का पति समेत ससुरालवाले फरार हैं. इस संबंध में […]

मायकेवालों ने दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया
हीरोडीह. जमुआ प्रखंड क्षेत्र के कुसैया गांव में बुधवार की रात एक महिला की लाश उसके घर में मिली है. मृतका गांव के फरीद अंसारी की पत्नी गुड़िया है. घटना के बाद से ही मृतका का पति समेत ससुरालवाले फरार हैं. इस संबंध में जमुआ प्रखंड अंतर्गत कुरुमडीहा गांव निवासी सकीना खातून (मृतका की मां) ने गुड़िया के ससुरालवालों पर उसे जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने हीरोडीह थाना पुलिस को गुरुवार को आवेदन देकर कहा है कि उसकी बेटी गुड़िया की शादी तीन वर्ष पूर्व कुसैया निवासी फरीद अंसारी के साथ हुई थी.
शादी के कुछ दिनों बाद गुड़िया के ससुरालवाले दहेज में 50 हजार रुपये लाने के लिए उसे मारते पीटते थे. सकीना खातून ने आशंका जतायी है कि दहेज में 50 हजार रुपये नहीं देने पर उसके ससुरालवालों ने ही गुड़िया को जहर देकर मार डाला है. इस संबंध में हीरोडीह थाना प्रभारी रंजीत रौशन ने कहा कि आवेदन के आधार पर कांड संख्या 68/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें