सरिया : स्थानीय बीडीओ निर्भय कुमार ने गुरुवार को उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में कार्यरत एएनएम संगीता सिन्हा का 15 अक्तूबर आकस्मिक अवकाश था.
परंतु वो 17 अक्तूबर को भी अनुपस्थित पायी गयी. वहीं फार्माशिस्ट निखत परवीन ड्य़ूटी में नहीं थी, लेकिन उनकी उपस्थिति बनी हुई थी. वहीं रोगियों को दी जाने वाली दवाइयां भी एक्सपायर पायी गयी. करीब आंधे घंटे तक इतंजार करने के बाद डॉ पीपी सिंह निजी प्रैक्टिस छोड़ कर अस्पताल पहुंचे. इस पर बीडीओ ने उन्हें फटकार लगायी. साथ ही, अस्पताल परिसर में शराब की बोतलें व गंदे प्लेट को देख वह बिफर पड़े.
इसके बाद उन्होंने बगल में स्थित होटल के मालिकों को बुलाकर ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी. साथ ही अस्पताल परिसर में बने तहसील भवन में सप्ताह में दो दिन हल्का कर्मचारी के बैठने की बात कही. अस्पताल में पायी अनियमितता को लेकर बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि वह अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करेंगे.