Advertisement
जीव-जंतुओं का पेड़-पौधों से है गहरा संबंध
गिरिडीह : जीव-जंतुओं का पेड़-पौधों से गहरा संबंध है. वृक्ष जीव-जंतुओं के लिए जरूरी है. आवश्यकता है कि पर्यावरण व जीव-जंतुओं को बचाने के लिए पेड़ लगाने व उसकी रक्षा की. पर्यावरण व पेड़ों को बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा. उक्त बातें अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह ने कही. वे बुधवार […]
गिरिडीह : जीव-जंतुओं का पेड़-पौधों से गहरा संबंध है. वृक्ष जीव-जंतुओं के लिए जरूरी है. आवश्यकता है कि पर्यावरण व जीव-जंतुओं को बचाने के लिए पेड़ लगाने व उसकी रक्षा की. पर्यावरण व पेड़ों को बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा.
उक्त बातें अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह ने कही. वे बुधवार को प्रभात खबर की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाये जा रहे ‘पौधा लगाएं-जीवन बचाएं’अभियान के दौरान कार्मेल स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा कि वृक्ष अगर ऑक्सीजन देना बंद कर दे तो जगत में जीव-जंतुओं का जीवन ही समाप्त हो जायेगा. वृक्ष हमारे प्राण हैं.
हम सभी को एक-एक पेड़ लगाना चाहिए. साथ ही इसकी रक्षा करनी चाहिए. व्यवसायी प्रमोद कुमार ने वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि आज के समय में वृक्ष का होना जरूरी है. वृक्ष के बगैर जीव-जंतुओं की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. कार्मेल स्कूल की प्राचार्य सिस्टर दिव्या ने कहा कि पेड़ों की कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलित हो रहा है.
इसके लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए. इसके पूर्व बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर दिव्या ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी अपने विचार रखे और पौधरोपण तथा पेड़-पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement