प्रमोद अंबष्ट
गिरिडीह : आधार सिडिंग में गिरिडीह जिला राज्य में नंबर वन बन गया है. डीआरडीए से मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिले में एक लाख 30 हजार 838 मनरेगा मजदूर हैं. इनमें से एक लाख 30 हजार 772 मजदूरों की आधार इंट्री (सिडिंग) करा ली गयी है.
66 मजदूरों की आधार इंट्री बाकी है, जिनमें से पीरटांड़ में 22, बिरनी में 17, गांडेय में 15, बगोदर में पांच, डुमरी में तीन, गावां में दो और गिरिडीह में दो मजदूर शामिल हैं. डीसी उमाशंकर सिंह ने संबंधित बीडीओ को दो दिनों की मोहलत दी है.
अगर दो दिनों में 66 मजदूरों की आधार इंट्री हो जाती है तो गिरिडीह जिला आधार इंट्री में 100 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा, जो राज्य में नंबर एक तो रहेगा ही, साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर देश के दो जिलों क्रमश: हरियाणा के यमुना नगर व महेंद्रगढ़ के साथ गिरिडीह भी शत प्रतिशत उपलब्धि में शामिल हो जायेगा. राज्य से जारी की गयी प्रतिशतता के अनुसार आधार सिडिंग में गिरिडीह 99.95 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर पहले स्थान पर है, जबकि खूंटी 99.66 प्रतिशत हासिल कर दूसरे स्थान पर, पाकुड़ 99.33 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर तीसरे स्थान पर, हजारीबाग 99 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर चौथे स्थान पर और लोहरदगा 98.96 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर पांचवें स्थान पर है.
गिरिडीह में उपायुक्त के पद पर पदस्थापन के बाद उमाशंकर सिंह ने आधार सिडिंग के लिए लगातार सुपरविजन किया. इस मामले में समय-समय पर अधिकारियों को निर्देश देकर अधिकाधिक मजदूरों को आधार से जोड़ने के लिए प्रेरित किया. जिसके कारण गिरिडीह को यह उपलब्धि हासिल हो सकी.